*
बिलासपुर
नेटबॉल संघ बिलासपुर की नई कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें बिलासपुर के श्री सौरभ सिंह जी को अध्यक्ष एवं बिलासपुर श्री योगेश साहू जी को सचिव एवं कोषाध्यक्ष नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ श्री अख्तर खान जी उपाध्यक्ष, श्री उत्तम साहू जी कोषाध्यक्ष, श्री रूपेंद्र सिंह ठाकुर सहसचिव, श्री नवनीत पांडेय सहसचिव, श्री अजय यादव सहसचिव , प्रमोद विश्वास आदित्य कश्यप,शेख तौसीफ भूपेंद्र पर्चे, महेंद्र यादव, निलेशकांत श्रीवास,अमित यादव सत्येंद्र पुरी,अमित वैष्णव,गौरव तिवारी सदस्य के रूप में गठित किया गया l इस नेटबॉल निर्वाचित गठित टीम को
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ से मिली मान्यता जिसके अध्यक्ष मीना केरकेट्टा जी एवं महासचिव श्री राजेश राठौर जी ने बिलासपुर नेटबॉल संघ के सभी सदस्यों को बधाई और भविष्य में नेटबॉल के सदस्यों को एक साथ मिलकर संघ को नई बुलंदियों पर पहुंचने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |