Monday, September 15, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़इंडिया डे परेड 2025: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर अमेरिका में ‘नाचा’ ने...

इंडिया डे परेड 2025: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर अमेरिका में ‘नाचा’ ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की भव्य झांकी प्रस्तुत की

वॉशिंगटन/अमेरिका, टोरंटो/कनाडा. भारत में जिस तरह से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, वैसे ही उत्तर अमेरिका में इसे भव्य भारत दिवस परेड 2025 के रूप में मनाया गया. नाचा (North America Chhattisgarh Association) ने सिएटल, टोरंटो और कैलिफोर्निया बे एरिया में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, औद्योगिक और जनजातीय धरोहर का प्रदर्शन कर प्रवासी परिवारों को एकजुट किया और भारत के राष्ट्रीय गौरव को साझा किया.

सिएटल उत्सव – उद्योग और कृषि पर गर्व

नाचा वॉशिंगटन चैप्टर अध्यक्ष नमिता खंडेलवाल के नेतृत्व में सिएटल परेड में छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख गौरव प्रस्तुत किए गए – भिलाई इस्पात संयंत्र और “धान का कटोरा” (राइस बाउल ऑफ इंडिया). झांकी में धान का कटोरा आकर्षण का केंद्र रहा. नाचा सदस्यों ने पारंपरिक करमा नृत्य प्रस्तुत किया, और इंडिया पवेलियन में थेड़ी, बिड़िया, चावल पापड़, एरससा, राजगीरा लड्डू जैसे व्यंजनों के साथ-साथ ढोकरा कला, सागौन की नक्काशी और कोसा सिल्क का प्रदर्शन किया गया.

नमिता खंडेलवाल ने इस दौरान कहा कि भिलाई स्टील से लेकर धान का कटोरा, करमा नृत्य से लेकर ढोकरा कला और कोसा सिल्क तक – छत्तीसगढ़ के हर पहलू को सिएटल में प्रस्तुत करना गर्व का क्षण था.

टोरंटो उत्सव – वैश्विक मंच पर जनजातीय परंपरा

टोरंटो में भारत दिवस परेड 2025 पैनोरमा इंडिया और भारतीय वाणिज्य दूतावास, टोरंटो द्वारा आयोजित की गई, जिसका संचालन नाचा कनाडा चैप्टर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ.

“जनजातीय” थीम ने छत्तीसगढ़ की विशिष्ट पहचान को प्रतिबिंबित किया. पुरुषों ने धोती, कुर्ता, गमछा और गौरा मुकुट पहना तथा ढोल बजाकर बस्तर की परंपराओं को जीवंत किया. महिलाओं ने लुगरा और पारंपरिक आभूषण पहनकर छत्तीसगढ़ की शालीनता और सांस्कृतिक गौरव का प्रदर्शन किया.30% से अधिक जनजातीय जनसंख्या वाले छत्तीसगढ़ ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना के तहत अपनी धरोहर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया.

कैलिफोर्निया बे एरिया उत्सव – परिवारों में एकता और संस्कृति

कैलिफोर्निया बे एरिया में कार्यक्रम पूजा महतो के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जहाँ परिवारों ने एक साथ भाग लेकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रस्तुत किया. महिलाओं ने लुगरा और पारंपरिक आभूषण पहने, और परिवारों ने गीत, नृत्य और सहभागिता से परंपराओं को जीवित किया.पूजा महतो ने इस दौरान कहा कि कैलिफोर्निया में परिवारों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की परंपराओं को प्रस्तुत करना गर्व का क्षण था. यह दिखाता है कि हजारों मील दूर रहकर भी हमारी जड़ें कितनी गहरी हैं.

नाचा की वैश्विक प्रतिबद्धता

15 अगस्त 2025 – भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए गए इन भारत दिवस परेड ने नाचा की उस प्रतिबद्धता को उजागर किया, जिसमें वह छत्तीसगढ़ की धरोहर को विश्व स्तर पर जीवित रखता है। औद्योगिक उपलब्धियाँ, कृषि शक्ति, जनजातीय परंपरा और पारिवारिक एकता – इन सभी ने मिलकर भारत की विविधता को उत्तर अमेरिका में गरिमा के साथ प्रस्तुत किया.

नाचा (North America Chhattisgarh Association) के बारे में

नाचा एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो अमेरिका और कनाडा में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को एकजुट करता है. यह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामुदायिक सेवा और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपराओं को बढ़ावा देता है, और प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ गहरे संबंध स्थापित करता है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes