25 जुलाई को रिलीज हुई माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्ह’ (Mahavatar Narsimha) लोगों को काफी पसंद आ रही है. ये फिल्म भगवान विष्णु के नरसिम्ह अवतार की कथा दिखा रही है. वहीं, अब इस फिल्म को इस्कॉन की तरफ से ज्यादा से ज्यादा भक्तों तक पहुंचाने के लिए बड़ी पहल की गई है.
बता दें कि इस्कॉन सिलीगुड़ी ने ‘महावतार नरसिम्ह’ (Mahavatar Narsimha) को ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाने के लिए खास इंतजाम किया है. इस्कॉन के लोगों ने पूरे सिनेमा हॉल को बुक कर भक्तों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. इस्कॉन के प्रवक्ता का कहना है कि ये फिल्म केवल एक मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का एक जीवंत संदेश है. उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म युवाओं को हमारी आध्यात्मिक परंपराओं से जोड़ने का काम कर रही है.’
फिल्म ‘महावतार नरसिम्ह’ (Mahavatar Narsimha) को अश्विन कुमार ने निर्देशित किया है. वहीं, होम्बले फिल्म्स ने इसे प्रस्तुत किया है. इससे पहले होम्बले फिल्म्स ने ‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में पेश किया है. फिल्म को मॉडर्न VFX और बेहतर तकनीक के जरिए दिखाया गया है.
बॉक्स ऑफिस पर कैसा है फिल्म का प्रदर्शन
बता दें कि ‘महावतार नरसिम्ह’ (Mahavatar Narsimha) बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.35 करोड़ की शुरुआत की, वहीं रविवार को इसकी कमाई 7 करोड़ रुपए पहुंच गई थी. सोमवार को भी फिल्म ने 6.15 करोड़ की दमदार कमाई किया है. तो वहीं कुल मिलाकर अब तक ये फिल्म 22 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है.