राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की 23 अप्रैल को बैठक
बिलासपुर, 21 अप्रैल 2024/ राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की 23 अप्रैल को बैठक आहूत की गई है। बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। उन्हें निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण नियम कायदों की जानकारी दी जायेगी। निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत कल 22 तारीख को नाम वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जायेगा। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम संख्या निश्चित हो जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधि को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा है।
–00–