बिलासपुर
मान्या श्री शर्मा नें कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 में शानदार सफलता प्राप्त करके अपनें परिवार, समाज व प्रदेश का गौरव बढाया है। मान्या श्री नें क्लेट में
-ऑल इंडिया रैंक 534
-ऑल इंडिया वूमेन रैंक 254
-छत्तीसगढ़ स्टेट रैंक 7
-छत्तीसगढ़ स्टेट वूमेन रैंक 2
प्राप्त करनें में सफलता पायी है। प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा मान्या श्री का आगामी लक्ष्य यू.पी.एस.सी. के माध्यम से केन्द्रीय सेवा में जानें का है। मान्या श्री शर्मा पं.सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा.टी.डी.शर्मा की सुपौत्री एवं समर्पित संस्था के अध्यक्ष डा.संदीप शर्मा व डा.नीति शर्मा की सुपुत्री है।