Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़प्रयास आवासीय विद्यालय बालक-कन्या में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन...

प्रयास आवासीय विद्यालय बालक-कन्या में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 मई तक

जशपुरनगर 19 अप्रैल 2024/सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जशपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालय बालक-कन्या हेतु शैक्षणिक सत्र् 2024-25 में कक्षा 9वीं में (ऑनलाईन) प्रवेश की सूचना जारी की गई है।

मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित-प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं से सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है।

इन उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है। इन विद्यालयों मे प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाना है।


वर्ष 2024-25 में इन विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के तिथि 23 अपै्रल 2024 से प्रांरभ हो चुकी है, आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17 मई 2024 रात्रि 12ः00 बजे तक निर्धारित है।

ऑनलाईन भरे आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु 18 मई 2024 से 20 मई 2024 (रात्रि 12ः00 बजे तक) का समय निर्धारित है। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 09 जून 2024 (दिन-रविवार) को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक निर्धारित है।


प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों का विवरण:- राज्य में कुल 14 प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालय संचालित है। इनमें प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू, रायपुर बालक-200 सीट, प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी, रायपुर कन्या-155 सीट, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय बिलासपुर बालक 75 एवं बालिका 50 सीट, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय दुर्ग बालक 75 एवं बालिका 50 सीट, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय जगदलपुर जिला-बस्तर बालक 75 एवं बालिका 50 सीट, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा बालक 75 एवं बालिका 50 सीट, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय जिला-बालौद बालक 50 एवं बालिका 50 सीट, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय जिला-कांकेर बालक 75 एवं बालिका 50 सीट, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय जिला-कोरबा बालक 75 एवं बालिका 50 सीट, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय जिला-जशपुर बालक 75 एवं बालिका 50 सीट, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय जिला-रायगढ़ बालक 75 बालिका 50 सीट, अनुसूचित जाति बालक प्रयास आवासीय विद्यालय, पाटन जिला-दुर्ग बालक 125 सीट, अनुसूचित जाति कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय, रायपुर, जिला-रायपुर कन्या 125 सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक प्रयास आवासीय विद्यालय, रायपुर, जिला-रायपुर बालक 125 सीट एवं अन्य पि.वर्ग कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय, बिलासपुर, जिला-बिलासपुर कन्या 125 सीट संचालित है।


प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रदेश के सम्पूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय-अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत एवं नक्सल प्रभावित (केवल एल.डब्ल्यू.ई.) घोषित जिले अथवा नक्सल प्रभावित जिले के ऐसे भू-भाग जो अनुसूचित क्षेत्र में शामिल नहीं है वहा आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय-अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन फार्म भर सकते है। विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह कमार, बैगा, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, अबूझमाड़िया, पाण्डो तथा भुंजिया के विद्यार्थियों हेतु सम्पूर्ण प्रदेश क्षेत्र मान्य होगा।


प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु निम्नानुसार आरक्षण का प्रावधान है, अनुसूचित जनजाति 53 प्रतिशत, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह 04 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 13 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 20 प्रतिशत, सामान्य वर्ग 10 प्रतिशत, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु बालक प्रयास रायपुर में 10 सीट एवं अल्पसंख्यक वर्ग की कन्याओं हेतु कन्या प्रयास रायपुर में 10 आरक्षित है।


अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर में कार्यालयीन समय पर अथवा विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular