Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़रायपुर पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के दौरान...

रायपुर पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के दौरान ताबड़तोड़ कार्यवाहियां व धरपकड़ की गई,3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तमीली, 6544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 4723 लीटर अवैध शराब व 1.71 करोड़ नगद सहित 2.77 करोड़ की कुल जप्तियां की गई

रायपुर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च से लगी आदर्श आचार संहिता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में रायपुर पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् किये गये भारी संख्या में कार्यवाही और धरपकड़ की गई है।

125 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई जिसमें से 122 आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू एवं 03 आरोपियों के कब्जे से फायर आर्म्स जप्त किया गया। कुल 1838 शस्त्र लायसेंसधारी व्यक्तियों जिनमें से 1549 व्यक्यिों के शस्त्र जमा कराये गये है तथा 244 व्यक्तियों जो विशेष संस्थानों के सुरक्षा में तैनात है उनके शस्त्र जमा नही कराया जाकर छूट प्रदान की गई है।

दण्ड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं 107, 108, 109, 110, 151, 116(3) के तहत कुल 6,544 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही 923 आरोपियों के विरूद्ध बाउंड ओव्हर की कार्यवाही भी की गई है।

इस दौरान समय-समय पर विशेष अभियान चलाते हुए लंबे समय से पेंडिंग 3127 स्थाई वारंट एवं 870 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार कुल 3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की जाकर वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। लंबे समय से फरारी काट रहे आरोपी जेल भेजे गए।

आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ रायपुर जिले के अलग-अलग थानों में अब तक कुल 1,71,55,780/- रूपये नगदी रकम जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग व निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी के सुपुर्द किया गया।

आबकारी एक्ट के प्रकरणों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब का परिवहन/भण्डारण/बिक्री करने वाले आरोपियों से कुल 4,723 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 19,50,620/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही किया गया।

नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरणों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल लगभग 50,93,818/- रूपये की नशीले पदार्थ जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों कार्यवाही किया गया।

इसके अतिरिक्त अवैध रूप से 66 किलोग्राम चांदी कीमती लगभग 33,01,400/- रूपये तथा बाटने योग्य अन्य सामान जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी के सुपुर्द किया गया।

इस प्रकार दिनांक 16.03.2024 से आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् अब तक कुल 2,77,22,793/- रूपये (दो करोड़ सतहत्तर लाख बाईस हजार सात सौ तिरानवे रूपये) कीमत की मशरूका जप्त किया गया है।

आदर्श आचार संहिता के परिपालन में जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम (एफ.एस.टी) एवं 25 स्थैतिक सर्विलेंस टीम (एस.एस.टी) लगाकर समस्त प्रकार के दोपहिया/चारपहिया वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular