Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeराष्ट्रीयआप भी खेती से कमाना चाहते है मोटा मुनाफा? तो इस पेड़...

आप भी खेती से कमाना चाहते है मोटा मुनाफा? तो इस पेड़ की खेती आपको बनाएगी करोड़पति

Most Profitable Farming in India: आजकल खेती में कई नई तकनीकों और तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है.  जहां पहले देश के किसान सिर्फ पारंपरिक खेती पर ही निर्भर थे. वहीं, किसान भी समय के साथ आगे बढ़ रहे हैं और आधुनिक खेती कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. अच्छा मुनाफा देने वाली फसलों की ओर किसानों का रुझान बढ़ा है.

ये पेड़ देंगे करोड़ों का मुनाफा! (Most Profitable Farming in India)

आज हम एक ऐसी खेती के बारे में बता रहे हैं जिसमें किसान करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.  ये है चंदन के पेड़ की खेती. चंदन की खेती अधिकतर दक्षिण भारत के राज्यों में की जाती है.  लेकिन धीरे-धीरे यह खेती दूसरे राज्यों में भी शुरू हो गई है.

चंदन के पेड़ कई प्रकार के होते हैं (Most Profitable Farming in India)

चंदन के पेड़ चार प्रकार के होते हैं.  जिसमें सफेद चंदन, लाल चंदन, नाग चंदन और मोर चंदन शामिल हैं.  दरअसल, इनमें सबसे ज्यादा मांग लाल चंदन की है.  विदेशों में भी इसकी काफी मांग है. लेकिन इसके अलावा अन्य प्रकार के चंदन के पेड़ लगाकर भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

मिट्टी का pH मान कितना होना चाहिए?

चंदन की खेती के लिए गर्म जलवायु के साथ-साथ दोमट मिट्टी भी होनी चाहिए. मिट्टी का पीएच 4.5 से 6.5 होना चाहिए.  इन पौधों को लगाने का सबसे अच्छा समय मई से जून के बीच है.  ये पौधे किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाते हैं.

शुरू कैसे करें

सबसे पहले आपको लगाने के लिए पौधों की व्यवस्था करनी होगी. इसके बाद खेतों की जुताई कर मिट्टी को भुरभुरा बना लें. इसके बाद मिट्टी तैयार करनी होगी और उसमें पौधे लगाने होंगे. गड्ढे बनाकर पौधारोपण करना होगा.  रोपण के बाद गड्ढों को खाद से भर दें. ध्यान रखें कि पौधों के आसपास जल निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. अधिक पानी के कारण पौधे खराब हो जाते हैं.

कैसे होता है करोड़ों का मुनाफा?

इस खेती में समय लगता है. लेकिन ये पेड़ जितने पुराने होते हैं, इनका मुनाफा उतना ही अधिक होता है.  चंदन का एक पौधा रोपाई के लिए 100 रुपये में आसानी से मिल जाता है.  जो लगभग दस से पंद्रह साल बाद लगभग 2 लाख रुपये या उससे भी अधिक में बिकता है.  अगर आप अपने खेतों में 100 चंदन के पेड़ भी लगा रहे हैं तो आप 15 साल में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हैं.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular