Innocent child
पत्थलगांव.
बागबहार में आज बीती रात किसान रमेश भगत के आंगन में एक नवजात शिशु को छोड़कर उसके परिजन फरार हो गए.
घर के आंगन में लावारिस पड़े इस अबोध शिशु के परिजनों की आस पास काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई नहीं मिला. जिससे किसान दम्पत्ति ने सुबह बागबहार थाना पहुंच कर पुलिस को इसकी सूचना दी।
किसान रमेश भगत ने बताया कि इस अबोध शिशु के मुंह पर टेप चिपकाने के बाद भी उसका रो- रो कर काफी बुरा हाल हो गया था।
बच्चे के रोने की तेज आवाज सुनकर उस ने बाहर आकर इस अबोध शिशु को अपने कब्जे में लेकर रात भर देखरेख की तथा सुबह बागबहार थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने इस अबोध शिशु का चिकित्सा परिक्षण के बाद चाईल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपा दिया है। उक्त जानकारी श्री
अरविंद यादव. चाईल्ड वेलफेयर सोसायटी. जशपुर द्वारा दी गयी