पत्थलगांव
भारतमाला हेतु अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने से बूढ़ाडांड के ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश,जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों पर लगाये गम्भीर आरोप
पत्थलगांव
पत्थलगांव से लगे ग्राम बुढाडांड में जहां से भारतमाला सड़क बन रही है वहां के ग्रामीणों में भारतमाला हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर आक्रोश है
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पहले तो जो भूमि अधिकृत की गई है उसमें रकबा एवं जमीन मालिकों के नाम को लेकर बहुत ही गलत जानकारी थी बहुत गलत सर्वे हुआ था जिस पर आपत्ति करने के बाद फिर से एक बार सर्वे द्वारा कराया गया था लेकिन उसके बावजूद भी भूमि स्वामी के नाम एवम रकबे को लेकरआज भी संसय की स्थिति बनी हुई है
ठेकेदार एवम अधिकारी कर रहे गुमराह ग्रामीणों का आरोप
ग्राम वासियों के कहना है जब भी ग्राम वासी अपने मुआवजा के8 बात करते है तो कभी तहसीलदार तो कभी sdm ठेकेदार के साथ आकर 1 हफ्ते में पेमेंट हो जाने की आश्वासन देकर चले जाते है
मुआवजा को लेकर गंभीर आरोप भी
ग्रामवासियों द्वारा यह भी कहा जा रहा है भूमि मुआवजा निर्धारण में अनेक अनियमितता हुई है,कही कुआ,वृक्ष,चारदीवारी अथवा अन्य गाइडलाइंस के नाम पर निर्धारण में धांधली हुई है ,यह बात कहा तक सत्य है पर सारी प्रक्रिया संदेह के घेरे में है
प्रारम्भिक दौर में अनेक लोगो के नाम तथा रकबा लिखने में गड़बड़ी सामने आई थी यह भी बताया जा रहा है कुछ काश्तकारों के सम्मिलित खातों में रहने के बावजूद किसी एक खातेदार को मुआवजा दे दिया गया
सभी तथ्य पर खुली जांच होनी चाहिए अगर आरोप सही है तो इस महती योजना की रकम के बंदरबांट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए