पत्थलगांव
नगर पंचायत चुनाव में आखिरी खन्दक के मोर्चे पर 9 फरवरी भाजपा ने बड़ी रैली की ओर सर्व आदिवासी समाज भी अपने प्रत्यासी मेरी तिर्की का रोड शो एवम घर घर पहुंचकर अपनी ताकत दिखाई वही कांग्रेस पूर्व विधायक रामपुकार सिंह के नेतृत्व में वार्डो में सक्रिय दिखी,
भाजपा द्वारा अंतिम ताकत का प्रदर्शन करते हुए मंडी ग्राउंड में सभा का आयोजन किया जिसमें विधायक गोमती साय ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ ही ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने हेतु नगर वासियों से कमल के फूल हेतु समर्थन मांगा
एक तरफ भाजपा विधायज नगर भ्रमण कर रही थी तो दूसरी ओर से सर्व आदिवासी समाज के प्रत्यासी मेरी तिर्की का काफिला आमने सामने पहुंचा, मेरी तिर्की एवम गोमती साय ने गले मिलकर अभिवादन एवम एक दूसरे के प्रति स्नेह प्रदर्षित किया ।
नगर में अंतिम दिन कांग्रेस के प्रचार से गायब रहने पर भी चर्चा चलती रही वही मेरी तिर्की की सक्रियता एवम सरल व्यवहार से शहर के नागरिक प्रभावित हुए बिना नही रह सके
बहरहाल मेरी तिर्की के चुनावी प्रचार ने त्रिकोणीय मुकाबले में बदल दिया है,मत किसके पाले में कितने जाएंगे यह देखना होगा,