Thursday, September 19, 2024
No menu items!
HomeBloghttps://youtu.be/K7HYMKmf9To?si=XOmGns4C0SxSUe9Z जबलपुर सिक्ख संगत के नेतृत्व में सम्पूर्ण सिक्ख...

https://youtu.be/K7HYMKmf9To?si=XOmGns4C0SxSUe9Z जबलपुर सिक्ख संगत के नेतृत्व में सम्पूर्ण सिक्ख समाज , सिंघ सभा, सोसायटीयां, शिक्षण संस्थाओं ने बड़ी संख्या में फिल्म, सेंसर बोर्ड व कंगना की इमरजेंसी फ़िल्म के खिलाफ तख्तियां लेकर जिला कलेक्टर को शांति पूर्वक प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सोपा

जबलपुर

सिक्ख संगत रजि. के नेतृत्व में जबलपुर के सम्पूर्ण सिक्ख समाज , सिंघ सभा, सोसायटीयां, शिक्षण संस्थाओं ने बड़ी संख्या के रूप में फिल्म, सेंसर बोर्ड व कंगना के खिलाफ तख्तियां लेकर जिला कलेक्टर को शांति पूर्वक प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सोपा

,जिसमे कंगना रनोत द्वारा अपनी फिल्म इमरजेंसी में जो सिक्ख इतिहास के साथ छेड़छाड़ व सिक्ख शहिदों का अपमान व सिक्खों को आतंकवादी के रूप में फिल्माने के खिलाफ इस फ़िल्म को प्रदर्शित न करने व बैन करने की मांग की व कहा कि इस फ़िल्म पर रोक न लगने की स्थिति में सम्पूर्ण सिक्ख समाज द्वारा थियेटरों में भी प्रदर्शन किया जाएगा ,


ओर अगर स्थित बिगड़ती है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी
जबलपुर हाई कोर्ट में भी इसके खिलाफ सिक्ख संगत के संयुक्त सचिव दलवीर सिंघ जस्सल जी द्वारा एक PIL दायर भी कर दी गयी है


इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या के रूप में महिलाओं व सिक्ख जनों के साथ
सिक्ख संगत के सचिव दलवीर सिंघ जस्सल, पूर्व मंत्री हरेन्द्र जीत सिंघ , राजिंदर सिंघ छाबड़ा प्रधान गुरुद्वारा गोरखपुर ,जिला अध्यक्ष, केंद्रीय श्री गुरु सिंघ सभा MPCG अजीत सिंघ सीटू, रामघड़िया एसो.के अध्यक्ष सरबजीत सिंघ, गुरु नानक स्कूल के सचिव हरजोत सिंघ, मंजीत सिंह बेदी, जतिंदर सिंघ , आदि शामिल हुए

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular