Wednesday, September 11, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा‌ जशपुर में पुनः 3 से 8...

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा‌ जशपुर में पुनः 3 से 8 सितंबर तक हैप्पीनेस कोर्स का होगा आयोजन।मानसिक तनाव मुक्ति और शारीरिक बीमारियों में कोर्स से होता है लाभ।

जशपुनगर।

आर्ट आफ लिविंग संस्था के द्वारा 3 से 8 सितंबर तक फिर से जशपुर में हैप्पीनेस कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। विगत अगस्त माह में भी संस्था के द्वारा यह कोर्स श्री दिगंबर जैन भवन में आयोजित किया गया था। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के बेंगलुरु आश्रम के सानिध्य में प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा अद्भुत ज्ञान, योग ,ध्यान तथा प्राणायाम के माध्यम से सुदर्शन क्रिया हैप्पीनेस प्रोग्राम में कराया जाएगा। यह कोर्स 6 दिनों तक प्रतिदिन सायं 5:30 से 8:00 तक आयोजित होगा।

आर्ट आफ लिविंग संस्था के द्वारा योग साधना, ध्यान ,सत्संग, सेवा एवं विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। वर्तमान में 180 से अधिक देशों में आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर स्थापित हैं जहां के लाखों लोगों ने कोर्स के माध्यम से मानसिक तनाव से मुक्ति, शारीरिक बीमारियों में लाभ, शवास को साधने की अद्भुत क्षमता का विकास, मन प्रसन्नचित एवं एकाग्र, विवेकशील होकर निर्णय क्षमता , कार्यक्षमता- उत्साह में वृद्धि, ईश्वरीय सत्ता का अनूठा अनुभव जैसे लाभ प्राप्त किए हैं।
आर्ट आफ लिविंग केंद्र जशपुर के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोर्स में सम्मिलित होने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है -श्री चितरंजन महापात्रे 9425584773 , विजय गुप्ता 9479247919,कमलेश पाठक 8770743368, अवनीश पांडेय 7828697878, सत्यदेव यादव 9424186097

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular