
जशपुर।
छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक एवं सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि घासीदास बाबा जी की 269 वीं जयंती के अवसर पर शासकीय अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, बरटोली, जशपुरनगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने गुरु घासीदास बाबा जी के अमर संदेश “मनखे- मनखे एक बरोबर” को समाज के लिए मार्गदर्शक बताते हुए समानता, सत्य और मानवता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में पार्षद श्रीमती विजेता भगत,श्रीमती शोभा यादव, व्याख्याता राजेन्द्र प्रेमी, आरआई अमरजीत खुंटे ने अपने-अपने उद्बोधन में बाबा जी के सात संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बात रखी। अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों को आत्मसात करने की बात कही। समारोह के दौरान भजन, गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं जिनमें बड़ी संख्या में छात्रावास के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में शिक्षा, सामाजिक समता एवं भाईचारे का संदेश दिया गया। राजेन्द्र प्रेमी ने मंगल भजन “हँसा उड़ी जाही रे..काया छोड़ी जाही न मनमा सुमरले सतनाम ला ” प्रस्तुत करके मंत्रमुग्ध कर दिये। कार्यक्रम का संचालन तपेश्वर राम छात्रावास नायक ने किया। अन्य सहयोगी नायकों में रितेश,राज भगत,योगेश,अजित,नवीन, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम/द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के साथ सभी प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट दिया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अधीक्षक

