जशपुर 28अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायगढ़ लोकसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने जशपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जरिया, पंडरापाठ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित संबंधित बूथ लेबल अधिकारी उपस्थित थे।
प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गये दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प, शौचालय, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ से चर्चा कर मतदान केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी तथा जिनकी मृत्यु हो गई है एवं अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं उन मतदाताओं की जानकारी ली।