
जशपुर
बाबा भगवान राम ट्रस्ट,ब्रम्हनिष्ठालय,सोगड़ा आश्रम एवं श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह,गुमला झारखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में 9 नवम्बर 2025 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड के सीमावर्ती दूरस्थ ग्राम हीरादह धाम,रमजा में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सह चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर पूजन-आरती उपरांत नारियल फोड़कर किया गया।तत्पश्चात उनके द्वारा पूरे शिविर का निरीक्षण करने के पश्चात् शिविर प्रारंभ हुआ जो कि सांय 4ः30 तक लगातार चलता रहा। शिविरमें कुल 603 मरीजो की चिकित्सा की गयी। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 351 मरीजो का नेत्र परीक्षण कर 309 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा पावर वाले चश्मे वितरित किये गये। मरीजो का नेत्र परीक्षण जशपुर के श्री टी.पी.कुशवाहा एवं श्री एल.पी.मांझी नेत्र सहायक द्वारा किया गया।
अन्य रोगों की चिकित्सा हेतु जशपुर के ही वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर.के.सिंह जी ने अपनी सेवाए प्रदान की। शिविर मंे कुल 252 अन्य रोगों के मरीजो का परीक्षण,परामर्श उपरांत दवाईयां प्रदान की गयी। शिविर में हीरादह धाम ग्राम के अतिरिक्त कोब्जा,रमजा,कोण्डरा,सुरसांग आदि ग्रामों से मरीजों का लगातार आगमन होता रहा। शिविर को सफल बनाने में गम्हरिया आश्रम के संतोष मिश्र,अखिलेष प्रसाद यादव,वेद तिवारी,प्रतीक सिंह ,प्रवीण सिन्हा कमल दूबे,श्री नायक जी एवं सर्वेश्वरी प्रार्थना गृह गुमला एवं श्री सर्वेश्वरी महिला संगठन गुमला का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा।
पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी के प्रेरणा से श्री सर्वेश्वरी महिला संगठन द्वारा इस शिविर में जरूरतमंद लोगो के बीच ऊनी कम्बल का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री सर्वेश्वरी प्रार्थना गृह गुमला के उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार लाल द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा देश भर में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में भी संक्षेप में बताया गया।

