जशपुर := जशपुर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल मायाली को स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिल किए जाने पर कुनकुरी के पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में यह एक मील का पत्थर साबित होगा
उन्होंने कहा कि केंद्र की स्वदेश दर्शन 2.0′ जनवरी 2023 से शुरू हुई जिसके पहले चरण के हिस्से के रूप में शामिल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन कर जिले के एकमात्र लोगों के पसंदीदा पर्यटन स्थल मायाली को शामिल करने का अनुरोध किया था और अपनी स्वीकृति केंद्र को भेजने के लिए दी थी पश्चात् उन्होंने स्वयं मायाली आकर वहाँ की अलौकिक प्राकृतिक सुंदरता को देखा और इसकी तारीफ भी की.
उन्होंने बताया की कांग्रेस की सरकार बनते ही मायाली को पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्धि दिलाने वहाँ अनेकों आयोजन किए गए, एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया, वाटर एक्टिवी, एयर एक्टिवी लैंड एक्टिवीटि कराई गईं वहाँ स्काउट गाइड साहसिक प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति दिलाई गईं
पूर्व विधायक यू डी मिंज ने कहा कि 4 प्रकार के मौसम हैं यहाँ
शिमला सा मौसम भी है समुद्र तल से 3900 फीट स्थान और सब से गर्म फरसाबहार में 47डिग्री तापमान भी है जो की यहाँ की जैवविविधता को समृद्ध बनती है जशपुर जिले के हर पर्यटन स्थल को पहचान दिलाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की 1,69,00,000 की स्वीकृति एडवेंचर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स के लिए मंत्रालय में है इसको भी जल्दी रिलीज कर काम शुरू करना चाहिए
उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास को केंद्र सरकार ने भारत की नई घरेलू पर्यटन नीति को बढ़ावा देने के लिये मायाली की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते
स्वदेश दर्शन 2.0 में के रूप में विकसित करने के लिए है, मायाली की स्वीकृति दी है इससे पर्यटन और संबद्ध बुनियादी ढाँचे, पर्यटन सेवाओं पर्यटन स्थल का विकास होगा. मयाली पर्यटन स्थल की भव्यता एवं उसके कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया जाना निश्चित ही जशपुर के लोगो के लिए खुशी का विषय है।
उन्होंने कहा कि मैं जशपुर की प्रकृति प्रेमी जनता ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी को धन्यवाद देता हूँ