Tuesday, December 10, 2024
No menu items!
Homeमनोरंजनफिल्म ‘मासूम’ 2 की फिल्म निर्माता शेखर कपूर की घोषणा, साल 2025...

फिल्म ‘मासूम’ 2 की फिल्म निर्माता शेखर कपूर की घोषणा, साल 2025 में शुरू होगी शूटिंग …

फिल्म ‘मासूम’ (Masoom) फिल्म निर्माता शेखर कपूर (Shekhar Kapur) के करियर की पसंदीदा फिल्मों में से एक है और पिछले कुछ वर्षों में इसने एक पंथ क्लासिक का दर्जा हासिल कर लिया है. नई दिल्ली में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने ‘मासूम’ (Masoom) के सीक्वल की घोषणा कर दी है और बताया है कि साल 2025 में ‘मासूम 2’ (Masoom 2) की शूटिंग शुरू करेंगे.

इसके साथ ही बताया है कि शबाना आजमी (Shabana Azmi) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी सीक्वल में वापसी करेंगे. साथ ही एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी ‘मासूम 2’ (Masoom 2) में नजर आने वाले हैं. सीक्वल के बारे में जानकारी देते हुए शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने बताया कि ”मैं फरवरी-मार्च 2025 में ‘मासूम 2’ (Masoom 2) की शूटिंग शुरू करूंगा. स्क्रिप्ट तैयार है. वास्तव में, मैं कल दुबई से उड़ान भर रहा था और मैंने अपनी सीट पर स्क्रिप्ट छोड़ दी. मैं बहुत डरा हुआ था लेकिन यह मेरे पास वापस आ गया. फ्लाइट अटेंडेंट ने एक नोट लिखा जिसमें लिखा था, ‘मासूम’ इतनी अच्छी फिल्म थी, यह भी उतनी ही अच्छी होगी.’ एक स्क्रिप्ट जो खो गई थी वह वापस आ जाती है, यह कुछ पूर्वनिर्धारित है. यह एक अलग कहानी होगी लेकिन इसमें समान मूल्य होंगे. 

फिल्म ‘मासूम’ (Masoom) एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पता चलता है कि उसका एक बेटा है, जो बेवफाई से पैदा हुआ है. उसका पारिवारिक जीवन तब बाधित हो जाता है, जब बच्चा उसके, उसकी पत्नी और उसके बच्चों के साथ रहने लगता है. जुगल हंसराज, तनुजा, सुप्रिया पाठक, सईद जाफरी, आराधना और उर्मिला मातोंडकर अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म निर्माता ने आईएफएफआई की तुलना कान्स फिल्म फेस्टिवल से करने की भी बात कही. उन्होंने कहा, “अगर हम अपनी फिल्मों को भारतीय मानें और अपने दर्शकों को जो कहना है उसे सुनें, न कि केवल फिल्म निर्माताओं को क्या कहना है, तो हम कान्स से कहीं ज्यादा बड़े हो जाएंगे. कान्स से बड़ा बनना इतना मुश्किल नहीं है. हमें कोशिश करनी चाहिए और एक दिन हम कान्स से भी बड़े बन जाएंगे.”

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes