Sunday, March 23, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयधुले में बीजेपी-VBA कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, दोपहर 3 बजे तक 45.53%...

धुले में बीजेपी-VBA कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, दोपहर 3 बजे तक 45.53% हुई वोटिंग

Maharashtra Assembly Election 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE) के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। विधानसभा की सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग (election Commission) के मुताबिक राज्य की सभी 288 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 45.53%% वोटिंग हो चुकी है। गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 63% और मुंबई सिटी में सबसे कम 39.34% वोट डाले गए।

धुले में बीजेपी-VBA कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की खबर है। धुले के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। वहीं कांग्रेस नेता श्रीनिवास BV ने शिरडी में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि धुले की रहने वाली लड़की ने शिरडी में मतदान किया है।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास BV ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। श्रीनिवास ने एक लड़की का वीडियो शेयर किया और कहा कि ये लड़की रहने वाली धुले की है और मतदान शिरडी में कर रही है। शिरडी धुले से 300 किमी दूर है।

बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इनमें से 2201 उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक करीब 29 फीसदी यानी 629 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 412 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 50 उम्मीदवार महिलाओं से जुड़े अपराधों के आरोपी हैं।

मतदान के बीच नवनीत राणा ने सीएम चेहरे पर किया बड़ा दावा

 मतदान के बीच बीजेपी (BJP) नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर दावा किया है। अमरावती से पूर्व सांसद नवनीत राणा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा। हालांकि उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन ये जरूर दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी से ही अगला सीएम होगा। साथ ही उन्होंने अमरावती में कई सीटों पर बीजेपी की जीत का भी दावा किया है।

विधायक सुहास कांडे ने निर्दलीय प्रत्याशी को मारने की धमकी दी

नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल और शिंदे गुट के प्रत्याशी और विधायक सुहास कांडे आमने-सामने आ गए। इस दौरान सुहास कांडे ने समीर को धमकी दी कि आज तुम्हारी हत्या तय है। पुलिस नेफिर मामला शांत करवाया।दरअसल, समीर ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रखा था। सूचना थी कि वे पैसे बांट रहे थे।

4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इनमें से 2201 उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक करीब 29 फीसदी यानी 629 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 412 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 50 उम्मीदवार महिलाओं से जुड़े अपराधों के आरोपी हैं।

बीजेपी सबसे ज्य़ादा 149 सीटों पर लड़ रही चुनाव

महाराष्ट्र में बीजेपी 149 सीटों पर लड़ रही है। वहीं शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विपक्षी गठबंधन (इंडिया अलांयस) में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं। जबकि 37 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पवार ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes