पत्थलगांव

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव के निर्देश पर ग्राम बूढ़ा डाँड़ में gvp सहकारी संस्था द्वारा ग्राम सरपंच सहित सैकड़ों ग्राम वासियों की उपस्थिति में gvp विपणन सहकारी संस्था द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शासकीय उचित मूल्य दुकान का शुभारम्भ gvp मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह भाटिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

श्री भाटिया ने सरपंच सहित उपस्थित ग्राम वासियों को दुकान के संचालन हेतु कहा,साथ ही विक्रेता एवम प्रबंधक को निर्देशित किया कि ग्रामवासियों को समय पर राशन उपलब्ध कराने हेतु कार्य करें,

इस अवसर पर सरपंच श्री मार्किउस, दुर्योधन पटेल सिंघ उपसरपंच श्री जगदीश सिंह राठिया,दिलबन्धु गुप्ता, विजय सिदार,रामचरण राठिया पंच,कृत सिंह राठिया, निरचन प्रधान,शत्रुघ्न गुप्ता,उचित राठिया, वासुदेव शाह,सुरेंद्र गुप्ता,पृथ्वी चंद सृंगार,सहित पंच एवम महिलाएं उपस्थित थी
सोसायटी के प्रबंधक श्री बछराज विक्रेता सुश्री कांति भी उपस्थित रही
