पत्थलगांव.31 जूलाई.
पत्थलगांव.31 जूलाई.
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से पिछले 4 दशक से सीधा संबंध रखने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ.शत्रुघ्न त्रिपाठी को ज्योतिष विभाग, संस्कृतविद्या धर्म विज्ञान संकाय का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है.यह नियुक्ति 01अगस्त 24 से आगामी तीन वर्ष के लिए प्रभावी रहेगी.
इस आशय की विश्वविद्यालय से अधिसूचना जारी होने के बाद उनके जशपुर, सरगुजा और रायगढ़ जिले के सैकड़ों शिष्यों में हर्ष व्याप्त है. यंहा गोपाल अग्रवाल, नितेश मोनू शर्मा, सुशील अग्रवाल, प्रवीण गर्ग सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है.
उल्लेखनीय है कि डॉ.शत्रुघ्न त्रिपाठी हृदयरोग पर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उपाय व निदान को लेकर विस्तृत शोध कर चुके हैं. इस उल्लेखनीय योगदान पर उन्हें राष्ट्रपति सम्मान से पुरूस्कृत किया जा चुका है.
डॉ.त्रिपाठी ने ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्र डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अन्तर्गत कई बार राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन में भी अपनी उपस्थिति देकर हजारों लोगों को लाभान्वित किया है. उन्होंने वास्तुशास्त्रीय दोष के समाधान पक्ष पर विशिष्ट परिचर्चा कर अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है।