हरदोई। टड़ियावां में गुरुवार को तेज आंधी व गरज के साथ आयी बारिश ने जमकर तबाही मचायी. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. करीब एक घंटे की आंधी-बारिश के कारण में दर्जनों जगहों पर सड़क पर पेड़ व पेड़ की डालियां गिर गयी.गोपामऊ रोड के खेरिया मोड़ के समीप खड़े ट्रक पर पेड़ गिरने से ट्रक क्षतिग्रस्त होगया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाधित हुए आवागमन को पेड़ हटवाकर सुचारू रूप से आवागमन चालू करवाया।