जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 और 23 नवंबर को कुनकुरी में
जिला बैडमिंटन संघ जशपुर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी 18 नवम्बर तक कर सकेंगे आवेदन।
जशपुर।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता आगामी 22 और 23 नवंबर को आयोजित होना है। जिला बैडमिंटन संघ जशपुर के अध्यक्ष सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता मिनी इंडोर स्टेडियम, सलियाटोली, कुनकुरी में आयोजित होगी । इस प्रतियोगिता के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम जशपुर विश्वासराव मस्के तथा उपाध्यक्ष एसडीएम कुनकुरी नंदजी पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में अंडर-19 जूनियर वर्ग बालक और बालिका, सीनियर वर्ग पुरुष और महिला, वेटरन 45+ आयु वर्ग पुरुष और महिला के लिए अलग – अलग सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले आयोजित होंगे। टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क , सिंगल्स के लिए ₹300 और डबल्स के लिए ₹500 रखा गया है। जिसे जिला बैडमिंटन संघ जशपुर के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। पंजीयन शुल्क के साथ टूर्नामेंट में सम्मिलित होने के लिए बैडमिंटन संघ द्वारा जारी लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा।
आयोजन समिति के सचिव तथा जिला खेल अधिकारी समीर बड़ा ने खेल संस्कृति विकसित करने और खेल भावनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आव्हान किया है।
पुरस्कार
प्रतियोगिता के तीनों वर्गों के विजेता को ₹11,000 नकद, ट्रॉफी तथा सीनियर वर्ग के विजेता को राज्य स्तरीय सीनियर ओपन प्रतियोगिता के मेन ड्रॉ में सीधे प्रवेश का अवसर मिलेगा। तीनो वर्गों के उपविजेता को ₹5,100 नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
नियम व आवश्यक दिशानिर्देश
जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार
केवल जशपुर जिले के खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों को यूनिफॉर्म के साथ नॉन-मार्किंग शूज़ पहनना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता स्थल पर रियायती दर पर नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई है। सेमी फाइनल में जाने वाले खिलाड़ियों को उस दिन निशुल्क आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी हेतु एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसका क्यूआर कोड पोस्टर में उपलब्ध है। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारियां खिलाड़ियों को इस ग्रुप में दी जाती रहेंगी। प्रतियोगिता में योनेक्स 350 शटल का उपयोग किया जाएगा। किसी भी श्रेणी में 16 से कम पंजीयन होने की स्थिति में मैच निरस्त किया जाएगा। पंजीकृत खिलाड़ियों को प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी जमा करानी होगी तथा मैच प्रारंभ होने से 15 मिनट पूर्व अपनी उपस्थिति की सूचना आयोजन समिति को देनी होगी। पंजीयन में सहायता के लिए 6267642442 , 9329441714 , 7808466592 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

