रायपुर-
विधानसभा,लोकसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस आलाकमान संगठन को चुस्त दुरुस्त करने की ओर ध्यान देगा ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनेक जिलाध्यक्ष व ग्रामीण अध्यक्ष को हटाकर नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी,वही प्रदेश कार्यकारिणी में भी व्यापक परिवर्तन किया जावेगा,जिन जिलों में विधानसभा चुनाव के दौरान पदाधिकारी निष्क्रिय रहे उन प्रदेस पदाधिकारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है वही अनेक प्रदेस एवम जिला पदधिकारियी ने पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया था उन की जगह भी नए ऊर्जावान पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी,
जशपुर एवम रायगढ़ में व्यापक फेरबदल के आसार बताए जा रहे है,रायगढ़ ग्रामीण से किसान नेता लल्लू सिंह,को जिला या प्रदेश में जिम्मेदारी मिल सकती है वही जशपुर जिले से गजेंद्र जैन को भी जिम्मेदारी मिल सकती है,इसके साथ ही सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया में भी फेरबदल या नए पदाधिकारी नियुक्त होने की संभावना है,
इसी क्रम में आलाकमान की मंसा बताई जा रही है कि जिन पूर्व विधयक,पदधिकारियओ अथवा वरिष्ठ नेताओं को या तो पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया या जो स्वयं पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे है ऐसे सभी नेताओं को वापस संगठन की मुख्यधारा से जोडा जाए।