रा से यो का सात दिवसीय शिविर संपन्न
जशपुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराई डांड इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत वासुदेवपुरम के सरपंच श्रीमती मीना नाग थे समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना राष्ट्र सेवा योजना के लक्ष्य गीत के द्वारा किया गया तथा नृत्य कर एवं पुष्प कुछ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया इस समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में बालेश्वर यादव नीरज तेंदुआ उपसरपंच फुलवंती बाई बिहानू राम दीवान माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विद्याधर सिंह तथा संस्था के व्याख्याता विनोद कुमार वैद्य ,मनोज कुमार गुप्ता ,सुरुचि पैकरा ,सुनीता केरकेट्टा ,वंदना पैंकरा ,दिगंबर श्रीवास, अजीत ,एकता ,गौरव टोप्पो ,खेमनारायण सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य के टोप्पो शासकीय उच्चतर माध्यमि विद्यालय चराई डांड उपस्थित रहे राष्ट्रीय योजना के स्वयंसेवक तनु सिंह तनवीर अंसारी सूर्यकांत प्रहलाद दास ने शिविर के अपने अनुभव को साझा किया बालेश्वर यादव ने शिविर के अनुभवों को सब के समक्ष साझा किया एवं सभी स्वयंसेवकों को इस शिविर के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि श्रीमती मीना नाग ने इस अवसर पर बोलते हुए स्वयंसेवकों की प्रशंसा की एवं चरित्र निर्माण उदारता उसे समाज को समझाने पर जोर दिया कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य के टोप्पो ने बताया कि सभी स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर में बढ़ चढ़कर कार्य किया एवं उनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है तथा सभी अतिथियों का सभी सहयोगियों का आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को समापन किया गया