जशपुरनगर 25 नवम्बर 2024/कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को जिला कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों से मुलाकात करते हुए उनकी मांगों और समस्याओं की जानकारी ली। जनदर्शन में जिले के नागरिक राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, राजस्व सहित अन्य संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे।
कलेक्टर सभी अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी प्रकरणों पर संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उनका समय पर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।