Tuesday, January 20, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़दिल्ली दौरे पर CM साय… SIR मुद्दे पर कांग्रेस आज EC को...

दिल्ली दौरे पर CM साय… SIR मुद्दे पर कांग्रेस आज EC को सौंपेगी ज्ञापन… SC में कवासी लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई… राडा ऑटो एक्सपो 2026 का आज आगाज़

सीएम विष्णुदेव साय इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. उनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में दोनों डिप्टी सीएम समेत मंत्री और सांसद भी मौजूद हैं. मंगलवार शाम वह रायपुर लौट सकते हैं. हालांकि उनके दौरे को लेकर अबतक कोई औपचारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग को दोपहर 12 बजे एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर ज्ञापन सौंपेगा और निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर SIR की प्रक्रिया पर चर्चा करेगा.

आदिमजाति विभाग के कामकाज की समीक्षा आज

रायपुर. आदिमजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से नवा रायपुर स्थित आदिवासी अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान स्थित सभाकक्ष में विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे. बैठक में सीटीडी और टीआरटीआई के अधिकारी विशेष रूप से शामिल होंगे. बैठक में रायपुर क्षेत्र के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी.

आज धमतरी में मनरेगा बचाओ संग्राम पदयात्रा 

धमतरी जिले के मेघा ग्राम में आज कांग्रेस की मनरेगा बचाओ संग्राम पदयात्रा निकलेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू होगी. 8 किमी की पदयात्रा कर ग्राम हरदी में यात्रा का समापन होगा. इस दौरान ग्रामीणों से मनरेगा में हुए बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी. 

राडा ऑटो एक्सपो 2026 आज से शुरू

राजधानी में राडा ऑटो एक्सपो 2026 का आज से शुभआरंभ होगा. श्री राम बिज़नेस पार्क में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑटो एक्सपो लगेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जनवरी को औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप समेत अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी होगी. एक्पो में वाहन खरीदने पर लाइफटाइम रोड टैक्स में 50% की छूट मिलेगी. वहीं कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी रेंज उपलब्ध होगी. मौके पर बुकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस की सुविधा रहेगी उपलब्ध.

SC में कवासी लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिक पर आज सुप्रिम कोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी. कवासी लखमा पर शराब सिंडिकेट से करोड़ों रुपए कमीशन लेने के गंभीर आरोप है. 

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

खेल महोत्सव

संस्था- छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन

स्थान- विप्र महाविद्यालय का प्रांगण

समय- सुबह 8:00 बजे से.

योग-क्लास

संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम

स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन

समय शाम 5 से 6 बजे तक.

निःशुल्क कोचिंग

पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए

संस्था- विकास परिषद

स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा

समय शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes