मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी आज मेडिकल कॉलेज सभागार, रायपुर में “वीर बाल दिवस” पर आयोजित संगोष्ठी में सम्मिलित हुए
![](https://ppnews.in/wp-content/uploads/2024/12/FB_IMG_1735220902143-1.jpg)
।
मुख्यमंत्री जी द्वारा देश-धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
![](https://ppnews.in/wp-content/uploads/2024/12/FB_IMG_1735220919749.jpg)
![](https://ppnews.in/wp-content/uploads/2024/12/FB_IMG_1735220911028.jpg)
साहस और शौर्य के प्रतीक वीर साहिबजादों ने अपने हृदय में राष्ट्रभक्ति का ज्वार लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उनका अमर बलिदान सदैव स्मृतियों में शेष रहेगा।
![](https://ppnews.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024-12-26-19-54-25-24_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg)
इस अवसर पर संघ क्षेत्र संचालक श्री सिदार जी,समाजसेवी परविंदर सिंघ भाटिया जी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे