
जगदलपुर 14अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के बस्तर जिले के एक दिवसीय प्रवास में मुरिया दरबार में शामिल होने पहुचेंगे। इस दौरान 2 करोड़ 99 लाख से अधिक राशि का बस्तर दसराहा पसरा के विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे और मांझी चालकियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे। इसके उपरांत अन्य गंतव्य के लिए रवाना होंगे।