छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की आज से शुरुआत होने जा रही है. 14 से 18 जुलाई तक मानसून सत्र चलेगा. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. यह सत्र हंगामेदार होने वाला है. विधायकों की ओर से कुल 996 सवाल लगाए हैं. मानसून सत्र में कांग्रेस बिजली के दाम, शराब घोटाला, डीएपी खाद, कानून व्यवस्था, राजस्व रिकार्ड में हेरफेर जैसे मुद्दों पर स्थगन ला सकती है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम साय आज मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर सुबह 10:00 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन पहुंचेंगे, जहां वे 10:30 बजे तक कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद 11:00 बजे से 1:00 बजे तक विधानसभा सत्र में मौजूद रहेंगे. दोपहर 1:30 बजे अटल नगर स्थित नए विधानसभा भवन पहुंचेंगे, जहां वे “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद अरण्य भवन पहुंचकर 2:15 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित जैव विविधता एवं वेटलैंड संरक्षण कार्यशाला में हिस्सा लेंगे. 3.40 बजे नए मुख्यमंत्री निवास जायेंगे सीएम साय. शाम 6.25 बजे सिविल लाइन स्थित अपने निवास लौट जाएंगे.
जैन दादाबाड़ी में 27 दिवसीय इक्तीसा जाप आज से
रायपुर के एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में 27 दिवसीय इक्तीसा जाप आज से शुरू होगा, जो प्रतिदिन रात 8 से 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा और 9 अगस्त तक चलेगा. आत्मोत्थान चातुर्मास समिति-2025 के अध्यक्ष अमित मुणोत ने जानकारी दी कि रविवार को दादा गुरुदेव की प्रतिमा और कलश की स्थापना की गई, जिसका लाभ सुमीत परिवार को प्राप्त हुआ. वहीं तोरण स्थापना का लाभ पानीबाई, आसकरण भंसाली परिवार को मिला. जाप के समापन समारोह का आयोजन 10 अगस्त को किया जाएगा, जिसमें दादा गुरुदेव की विशेष बड़ी पूजा और रात्रि भक्ति का कार्यक्रम रखा गया है.
स्थापना दिवस पर छग शिवसेना की बाइक रैली
छत्तीसगढ़ शिवसेना अपने 42वें स्थापना दिवस पर आज जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन करेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने बताया कि रैली की शुरुआत रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से होगी और यह संजय मार्केट, गुरुनानक चौक, एमजी रोड, शारदा चौक, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, आश्रम चौक तथा राजकुमार कॉलेज होते हुए चौबे कॉलोनी स्थित प्रदेश कार्यालय में समाप्त होगी.
CG Morning News : छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेटछत्तीसगढ़ में लोगों को अगले 4 दिन तक बारिश से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
CG Morning News : रायपुर में आज के कार्यक्रम
अखंड रामायण पाठ
श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में संगीतमय अखंड रामायण पाठ, श्रीहनुमान मंदिर सप्रे शाला परिसर बूढ़ापारा में.
रुद्राभिषेक
विश्व जागृति मिशन के ब्रह्मलोक आश्रम परसदा में रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से.
इक्तीसा जाप
दादा गुरुदेव इक्तीसा जाप, जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में रात्रि 8 से 10 बजे तक.