पत्थलगांव-भाजपा के पत्थलगांव विधानसभा संयोजक श्री शिवशंकर साय पैंकरा द्वारा रायगढ लोकसभा हेतु भाजपा प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया जा रहा ,
प्रचार के क्रम में श्री पैंकरा के साथ सह संयोजक श्री हरजीत सिंह भाटिया द्वारा ग्राम पंचायत रैरुमा कला (सुखरापारा) एवं जामजूनवानी के आश्रित ग्राम मोहदाराह में नुक्कड़ सभा एवं लाभार्थी सम्मेलन आयोजन किया गया था
जिसमें पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के संयोजक पूर्व विधायक श्री शिवशंकर साय एवं सहसंयोजक ग्रामीण मंडल पत्थलगांव प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया मंडल अध्यक्ष चमर साय महामंत्री प्रकाश चौहान हेमंत बंजारा महिला मोर्चा सरिता सिदार मिडिया प्रभारी महेश गुप्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष अरूण यादव, धरनीधर, बाबूलाल,विनय शुक्ला पूर्व सरपंच चिरुराम, देव प्रकाश साहू,मीरा पोर्ते, हीरा साहू, सुलोचना नेटी, फुलकुवंर एवं ग्रामीण मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे।