पत्थलगांव
सावन के महीने में सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवनगरी बाबा धाम जल लेकर जा रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर लगाकर सेवा करने वाली सभी समितियों को बिहार सरकार ने पटना में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया।
इस समारोह में छत्तीसगढ़ से सरगुजा कोरिया बोलबम सेवा समिति के पत्थलगांव के सक्रिय सदस्य रम्मू शर्मा को भी सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह में बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिंहा तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं मंत्री दिलीप जायसवाल के द्वारा शिविरों के पांच शिविर संचालकों का पैर धोकर सम्मान किया ।
जिसमें सरगुजा कोरिया बोलबम सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष शर्मा का भी सम्मान किया गया ।
समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल ने बताया कि 700 किलोमीटर दूर जाकर जो पिछले 20 वर्षों से समिति के द्वारा जो कार्य किया जा रहा था । बिहार सरकार ने आज उनका सम्मान देकर उनका मान बढ़ाया है और आगे दुगुने उत्साह के साथ सेवा कार्य करने के सदस्यों का हौसला बढ़ाया है ।
सम्मान समारोह में 134 समिति ने भाग लिया जो कि भारत के कोने- कोने से आते हैं बिहार सरकार की सम्मान समारोह से सभी ने खुशी जाहिर की उन्होंने सरकार और राजस्व मंत्री सह मेला अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया । समिति बोलबम कल्याण महासंघ के अध्यक्ष हनुमान जैन , महासचिव विश्वनाथ भगत , सरगुज़ा कोरिया बोलबम सेवा समिति छत्तीसगढ़ के सुभाष शर्मा , मनोज अग्रवाल , रम्मू शर्मा पत्थलगांव , दिनेश शर्मा , प्रमोद ठाकुर आदि उपस्थित थे।