Tuesday, December 10, 2024
No menu items!
Homeखेलभारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट,ऑस्ट्रेलिया के...

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच कप्तान रोहित और करीब 1 साल से टीम से बाहर चल रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने है, जिसके चलते वह 11 नवंबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब बच्चे के जन्म की घोषणा के बाद ऐसा लग रहा है कि भारतीय कप्तान पर्थ टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे. इसके अलावा यह खबर भी समाने आ रही है कि रोहित के साथ साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सालभर बाद शमी को होगी वापसी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी पर्थ में पहले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. हालांकि यह अभी तय नहीं हैं कि दोनों खिलाड़ी शुरुआती मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाएंगे या नहीं. चोट के कारण लगभग एक साल तक बाहर रहने वाले शमी को समय पर ठीक नहीं होने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था.

मोहम्मद शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने मीडिया से साथ बातचीत में खुलासा किया कि स्टार तेज गेंदबाज के एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ” वह एडिलेड (दूसरे) टेस्ट के बाद भारतीय टीम में शामिल होंगे. अब जब वह वापस आ गया है और अपनी फिटनेस साबित कर चुका है, विकेट ले चुका है, तो दौरे के दूसरे भाग में वह टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा,”

शमी ने रणजी में गेंद से ढाया कहर

गौरतलब है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच से मैदान पर वापसी की. उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली इनिंग में 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 24.2 ओवर में 102 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा बल्ले से भी शमी 37 रन बनाने में कामयाब रहे. शमी के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल की टीम ने इस मैच को 11 रनों से अपने नाम किया. सूत्रों के मुताबिक, शमी की फिटनेस परखने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. अगर वे फिट हो जाते हैं तो उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है.

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का शेड्यूल

मैच क्रममैचतारीख
पहला टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया22-26 नवंबर
दूसरा टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया6-10 दिसंबर
तीसरा टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया14-18 दिसंबर
चौथा टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया26-30 दिसंबर
पाँचवां टेस्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया3-7 जनवरी (2025)
प्रैक्टिस मैचप्राइम मिनिस्टर-11 बनाम भारत-ए30 नवंबर-1 दिसंबर
Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes