बगीचा
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम आर यादव के द्वारा विकासखण्ड बगीचा में आपार जेनेरेट के संबंध में समस्त शैक्षिक समन्वयक, समस्त प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी ,समस्त प्रधान पाठक अशासकीय प्रा शा,समस्त प्रधान पाठक अशासकीय मा शा ,समस्त प्राचार्य अशासकीय हाई स्कूल ,समस्त प्राचार्य अशासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के सम्बंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाकर समस्त प्रकार की संकाओ का समाधान किया गया। आधार कार्ड में पिता के नाम की सुधार की प्रक्रिया, बच्चे के नाम की सुधार की प्रक्रिया,बच्चे के जन्म तिथि सुधार की प्रक्रिया समझायी गयी तथा सभी प्रकार की संकाओ का समाधान किया गया। सभी समन्वयक को संकुलवार एक कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त कर पूरे संकुल की अपार आईडी बनाने के कार्य मे प्रगति लाने तथा प्रतिदिन शाम 4:00 बजे संकुल का प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया उक्त बैठक में सभी समन्वयक,सभी शासकीय/अशासकीय स्कूलो के प्राचार्य,बी आर सी सी बगीचा, एम आईएस कॉर्डिनेटर बगीचा , सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा उपस्थित रहे।