प्रेस विज्ञप्ति
भाटापारा /छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ के द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय भाटापारा जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन विषय* पर किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया गया।
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के आउट रीच वर्कर ट्रांजिट माइग्रेंट अनिता लहरे के द्वारा माहवारी क्या है? माहवारी के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। माहवारी के दौरान स्वच्छता नहीं रखने से होने वाले शारीरिक नुकसान के विषय में प्रकाश डाला गया। माहवारी के संबंध में समाज के नजरिए में बदलाव की जरूरत है। प्रियंका मेश्राम के द्वारा माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन तथा व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पर्यावरणीय स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया
। कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल अधीक्षिका स्वाती शर्मा ने कहा कि चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा समुदाय को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, व्यक्तित्व विकास तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु निरंतर जागरूक किया जा रहा है। परिणाम स्वरुप पहले से समुदाय में जागरूकता बढ़ी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रसोईया कार्यकर्ता भानमती, पिंकी साहू का सराहनीय योगदान रहा।