भूतपूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह आयोजित
जशपुर
जीएच रायसोनी नेशनल कॉलेज रायपुर के भूतपूर्व विद्यार्थियों (सत्र 2008 से 2016 तक) के द्वारा प्रथम शिक्षक सम्मान एवं मिलन समारोह-2024 का आयोजन राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित होटल रॉयल कास्टल में किया गया ।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संकल्प शिक्षण संस्था जशपुर के शिक्षक राजेंद्र प्रेमी थे । इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को शाल और श्रीफ़ल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मिलित शिक्षकों में डॉ वीरेंद्र साहू,डॉ माया सोनकर,नमिता साहू, एल.पदमा एवं कार्यालय सहायक शैलेन्द्र श्रीवास, राकेश कुमार करीम उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने अपने स्मरण सुनाते हुए अपनी-अपने उदबोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आने वाले समय में पुनः इस तरह के मिलन समारोह आयोजित करने का अनुरोध किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र साहू,भास्करदीन साहू एवं गिरिजा साहू ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन कोर कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कोर टीम की कड़ी मेहनत के कारण यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । ग्रुप फ़ोटो सेशन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।