जशपुर नगर।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत् कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जशपुर में रणजीता स्टेडियम के पास स्थित बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में 12 से 16 दिसंबर तक 24वीं योनेक्स सनराइज स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन एसोशिएशन जशपुर एवं छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से संपन्न होगी। आयोजन स्थल पर प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक, आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम जशपुर विश्वास राव मस्के , आयोजन समिति के सचिव खेल अधिकारी समीर बड़ा , जिला बैडमिंटन एसोशिएशन के सेक्रेटरी विनोद गुप्ता की देखरेख में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, जिससे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट एवं व्यवस्थित खेल वातावरण प्राप्त हो सके। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए आवास और भोजन रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है और मेन ड्रॉ के खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। खिलाड़ियों के सहयोग के लिए स्टेडियम में वॉलिंटियर और मेडिकल की टीम भी उपस्थिति रहेगी। प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के मुख्य रेफरी प्रताप भट्टाचार्य के साथ सात अंपायर की टीम भी जशपुर पहुंच चुकी है।
प्रतियोगिता के लिए विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों का पंजीयन पूरा हो चुका है। प्राप्त सूची के अनुसार पुरुष एकल में 17 खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में और 62 खिलाड़ी क्वालिफाइंग में उतरेंगे। पुरुष युगल के लिए मुख्य ड्रॉ में 02 टीम एवं क्वालिफाइंग में 32 टीमें हिस्सा लेंगी । महिला एकल में 09 खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में तथा 04 खिलाड़ी क्वालिफाइंग में भाग लेंगी। महिला युगल में मुख्य ड्रॉ में कोई टीम नहीं, परंतु 04 टीमें क्वालिफाइंग में पंजीकृत हैं। वहीं मिक्स्ड डबल्स में मुख्य ड्रॉ हेतु 02 और क्वालिफाइंग हेतु 09 टीमों ने नाम दर्ज कराया है। इसमें जशपुर जिले के 23 खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
आयोजकों के अनुसार खिलाड़ियों की संख्या उत्साहजनक है और जशपुर पहली बार इतने बड़े स्तर की बैडमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेज़बानी कर रहा है, जिससे जिले में बैडमिंटन को नई पहचान मिलेगी। भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोच और छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव संजय मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष संजय भंसाली ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

