अम्बिकापुर, 30 जुलाई 2025/ जिले के दूरस्थ और विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के उद्देश्य से कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने आज लूण्ड्रा विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत नागम के जाम झरिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनमन योजना के तहत निर्मित प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण कर हितग्राहियों से सीधे संवाद किया।
गांव की महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र की आवश्यकता को लेकर मांग रखी, जिस पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जनमन योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन निर्माण के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो ताकि बच्चों और महिलाओं को पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा की सुविधा मिल सके। इस दौरान उन्होंने गर्भवती पहाड़ी कोरवा महिला से चर्चा करते हुए पूछा कि नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी ली। एवं पौष्टिक आहार लेने और प्रसव अस्पताल में कराने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अधूरी बनी सीसी सड़क की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर श्री भोसकर ने निर्माण कार्य में तेजी लाने और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान हितग्राही श्री भीम सिंह पहाड़ी कोरवा ने बताया कि उनके परिवार के आठ सदस्य पहले कच्चे मकान में जीवन यापन कर रहे थे। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता था और सांप-बिच्छुओं का खतरा हमेशा बना रहता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने के बाद अब उनका परिवार सुरक्षित है।