Thursday, January 23, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की प्रदेश कार्यकारिणी और...

बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की हुई बैठक, संगठन विस्तार सहित आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की रणनीति पर हुई चर्चा , अमित जोगी ने कहा शपथ पत्र के साथ वार्ड तक जनता के बीच होंगे हम

बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की संगठन विस्तार की समीक्षा; एवं आगामी नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की रणनीति के विषय में बैठक हुई।

बैठक पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कहा कि हम साम्प्रदायिक ताकतों को इन चुनावों में रोकने हेतु हम अपने शपथ पत्र के साथ वार्डो में जाएंगे,

उन्होंने कहा हमने संकल्प लिया कि
“छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सामाजिक समरसता और आपसी सद्भाव की रक्षा करने हेतु हम प्रदेश के ग़ैर-सांप्रदायिक वोटों का विभाजन नहीं होने देंगे ताकि भाजपा की ख़तरनाक नफ़रत की राजनीति को हमारे प्रदेश की जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों और नगरी निकायों के किसी भी घर और परिवार में किसी भी हालत में प्रवेश नहीं मिल सके।

साथ ही, हम अपनी पूरी ताक़त के साथ छत्तीसगढ़ प्रथम विचारधारा के अंतर्गत पंचायतों और नगरी निकायों की समस्त संपत्ति के सम्पूर्ण संचालन एवं नियंत्रण में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राथमिकता दिलाने हेतु पंचायत एवं वॉर्ड स्तरीय शपथ पत्र लेकर जनता के बीच जाएंगे।”

इस अवसर पर मैंने लॉर्ड ऐल्फ़्रेड टेनिसन के प्रसिद्ध महाकाव्य यूलेसीस की कुछ पंक्तियों को दोहराया:

“यद्यपि हमसे बहुत कुछ लिया जा चुका है, अभी भी बहुत कुछ बाक़ी है;
और यद्यपि हम अब वह ताकत नहीं रहे जो पुराने दिनों में पृथ्वी और स्वर्ग को हिला देते थे; जो हम हैं, हम हैं:
यशस्वी दिलों का एक समान स्वभाव, समय और भाग्य से भले कमजोर,
लेकिन निरंतर परिश्रम करने, खोजने, पाने और कभी भी समर्पण नहीं करने की दृढ़ इच्छाशक्ति से परिपूर्ण।

‘Tho’ much is taken, much abides;
and tho’
We are not now that strength which in old days
Moved earth and heaven, that which we are, we are;
One equal temper of heroic hearts,
Made weak by time and fate, but strong in will
To strive, to seek, to find, and not to yield.’
(Lord Alfred Tennyson, Ulysses)

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes