ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी यूनिट्स के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।कारगिल युद्ध मेंशहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पराक्रम ,शौर्य , वीरता , एवं साहस को याद किया गया । .इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा देश भक्ति भाव से युक्त भाषण , गीत एवं कविताएं प्रस्तुत किया गया ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. के. राय ने महान देशभक्त पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी एवं पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम के देश के लिए किये गये महान कार्यों का उल्लेख करते हुए छात्र -छात्राओं को निष्ठावान , ईमानदारी एवं समर्पण भाव से देश की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया ।उद्बोधन के क्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक श्री आर. एस.कांत ने विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया lकार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. टी. आर. पाटले द्वारा शायराना अंदाज एवं मधुर वाणी के साथ किया गया। कार्यक्रम के अन्त में एनसीसी अधिकारी प्रो. अरविंद लकड़ा ने आभार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।