जशपुर
जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्टअंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उ. माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ जशपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि गणेश साहू पार्षद के द्वारा 59 साईकिल का निशुल्क वितरण किया गया
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे निशुल्क साइकिल वितरण योजना के विषय में पालक एवं छात्रों को अवगत कराया एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का धन्यवाद ज्ञापित किया, प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन की यह योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है इस योजना के प्रारंभ होने के बाद से हाई स्कूल में बालिकाओं के ड्रॉप आउट की दरों में गिरावट आई है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पार्षद गणेश साहू ने भी अपने कर कमलों द्वारा साइकिल वितरण करते हुए बालिकाओं को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यार्थी एवं पालकों के साथ विद्यालय के शिक्षक महेश गुप्ता, सुरेश तांडी, सुखेश्वर भगत, मनीषा मिंज,सुदर्शन साय, समीर टोप्पो, जयेश सौरभ टोपनो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे