।
जशपुर नगर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत भौतिकी की एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आज
जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर के निर्देशन में संपन्न हुई।
जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भौतिकी के अध्यापन दौरान विद्यार्थियों को एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग करायें। लैब के अतिरिक्त भी हमें छोटी-छोटी वस्तुएं जो आसानी से उपलब्ध होती हैं। उनके इस्तेमाल से बच्चों को कॉन्सेप्ट समझाएं। श्यानता, आवर्तकाल के लिए उन्होंने कुछ उदाहरण भी बताएं। प्रशिक्षार्थी शिक्षकों से उन्होंने बच्चों की कक्षा में पढ़ने में रुचि कैसे बढ़ाएं?, बच्चों से इंटरेक्शन कैसे बढे? इस पर भी बात की। शिक्षकों को मोटिवेट करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि संसाधनो की कमी और चुनौतियों के बावजूद भी अपनी आत्म संतुष्टि के लिए सफलतापूर्वक कार्य संपादित करने का कोई एक कारण आप स्वयं ढूंढ सकते हैं। लर्निंग के लिए यूट्यूब पर उपलब्ध फॉरेन कंटेंट्स की सहायता लेने की भी उन्होंने बात कही।
एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने प्रशिक्षार्थियों को अध्यापन के लिए बच्चों के सामने प्रैक्टिकल करने को कहा। इसके लिए विद्यालय में ही उपलब्ध सामग्रियों की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने पदार्थ की अवस्था परिवर्तन, ऊर्जा स्थानांतरण, शीतलन का नियम, श्यानता, उत्प्लावन बल पर विषय शिक्षकों से बात की। इसे सरलता से विद्यार्थियों को कैसे समझाया जाए?, यह बताया।
यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी और संकल्प प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता हर दिन विषय शिक्षकों को बेहतर परीक्षा परिणाम और इफेक्टिव लर्निंग के विषय में गाइड करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जशपुर जिले के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित कराई जा रही है।
प्रशिक्षण के आयोजन के लिए यथस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय, मास्टर ट्रेनर संजय दास, विनय सिन्हा, दीपक ग्वाला, महेश गुप्ता, संतोष अम्बष्ट सहित जिले के हायर सेकेंडरी विद्यालयों के भौतिकी के विषय शिक्षक उपस्थित रहे।