

जशपुर नगर।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कोतबा में आयोजित कार्यक्रम में जशपुर जिले की नौ मेधावी बालिकाओं को मुख्यमंत्री विष्णु देव के हाथों पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कोतबा में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की ओर से बालिकाओं के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें कक्षा दसवीं और बारहवीं में मेरिट में आने वाली बालिकाओं को ₹5000 और ₹3000 की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कलेक्टर रोहित व्यास, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी हैं।
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने संस्थान के व्याख्याता राजेंद्र प्रेमी के साथ बालिकाओं को कार्यक्रम में उपस्थित कराने के लिए भेजा था। सम्मानित होने वाली बालिकाओं में संकल्प जशपुर से पूर्णिमा पैंकरा, हर्षिता सिंह, पूजा चौहान, संकल्प पत्थलगांव से संजना पैंकरा, सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर से अनुष्का सिंह, ईशा सहारे, निशिता थवाइट , प्रयास जशपुर से स्तुति पांडेय, डीपीएस जशपुर से निशा एक्का रहे हैं।

