दुर्ग। निगम द्वारा शहर में ठोस एवं सैनिटरी अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रबंधन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत धमधा नाका स्थित एस. एल. आर. एम. (सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) सेंटर में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु स्थापित ट्रामिल मशीन एवं सैनिटरी अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान हेतु इंसिनरेटर मशीन का आज विधिवत शुभारंभ किया गया.
शुभारंभ कार्यक्रम में महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा. पूजा-अर्चना के पश्चात मशीनों को चालू कर नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था को एक नई दिशा दी गई. इंसिनरेटर मशीनों पर लगभग 70 लाख रुपये की लागत आई है. यह पहल शहर में कचरे के ढेर लगने, लैंडफिल साइटों के शीघ्र भरने एवं पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याओं के समाधान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. साथ ही इससे स्वच्छता कर्मियों की कार्य सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी.
मशीन से सूखे कचरे का पृथकीकरण: नगर निगम द्वारा स्थापित ट्रामिल मशीन के माध्यम से सूखे कचरे का शत-प्रतिशत पृथकीकरण कर उसका वैज्ञानिक निपटान किया जाएगा. इससे कचरे का आयतन कम होगा, परिवहन एवं भंडारण आसान होगा, तथा पृथक किए गए कचरे का उपयोग कंपोस्ट निर्माण एवं पुनर्चक्रण के लिए किया जा सकेगा.
सैनिटरी नैपकिन का होगा सुरक्षित निपटान: ट्रामिल मशीन की कुल लागत लगभग 1 करोड़ 62 लाख रुपये है. वहीं 2 नग इंसिनरेटर मशीनों के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन, डायपर, बायो मेडिकल एवं अन्य संक्रमण फैलाने वाले अपशिष्ट का उच्च तापमान पर भस्मीकरण कर सुरक्षित निपटान किया जाएगा. इससे बीमारियों के फैलने का खतरा कम होगा और स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.
रामदेव बाबा का माघ मेला आज से
दुर्ग। रामदेव बाबा दरबार नवकार परिसर पुलगांव नाका में 20 से 28 जनवरी तक रामदेव बाबा के माघ मेला का आयोजन किया गया है. 8 दिवसीय माघ मेला में जम्मा जागरण एवं भजन कीर्तन की धूम मचेगी . जम्मा जागरण में श्रद्धालुओं को परचो का पुण्य लाभ मिलेगा. यह माघ मेला चालीसगांव (महाराष्ट्र) के संत गुरुदेव सोहनलाल बापजी के पुण्य प्रताप से भक्तमाता शांतादेवी बापजी के सानिध्य आयोजित किए गए हैं. माघ मेला के अंतिम दिन 28 जनवरी को सुबह 10.30 बजे महाआरती एवं हवन पूजन किया जाएगा, तत्पश्चात महाप्रसादी (भंडारा) का वितरण किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री रामदेव बाबा दरबार नवकार परिसर पुलगांव नाका के प्रमुख रमेश कुमार जैन और पायल जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि दरबार में प्रतिवर्ष माघ मेला का आयोजन किया जाता है. माघ मेला में आयोजित जम्मा जागरण और भजन कीर्तन प्रतिदिन रात्रि 9:30 बजे से शुरू होंगे. माघ मेला के प्रथम दिन 20 जनवरी को भजन गायक गौरव बजाज दुर्ग द्वारा भव्य जम्मा जागरण एवं जन्मोत्सव की प्रस्तुति दी जाएगी.
इसके अलावा 21 जनवरी को भजन गायक गौरव मालू, बाड़मेर (राजस्थान), 22 जनवरी को कोमल गोलछा फलौदी (राजस्थान), 23 जनवरी को कविता पंवार भाटी, पाली (राजस्थान), 24 जनवरी को राजू शर्मा, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 25 जनवरी को हर्ष माली, बालोतरा ( राजस्थान), 26 जनवरी को भव्य बरड़िया, धमतरी और 27 जनवरी को भजन गायक गौरव बजाज दुर्ग द्वारा जम्मा जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी देंगे. उन्होंने श्री रामदेव बाबा के माघ मेला में शामिल होकर श्रद्धालुओं से पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है.
सुपेला पानी टंकी की टेस्टिंग जारी
भिलाईनगर। प्रभावित क्षेत्र को पानी देने के लिए भिलाई नगर निगम ने 9.71 लाख रुपए से शहर में तीन पानी टंकी का निर्माण कराया है. प्रत्येक पानी टंकी की क्षमता 32 लाख लीटर है. इसमें से सुपेला संडे मार्केट स्थित पानी टंकी में पानी भरकर टेस्टिंग किया जा रहा है. वहीं रामनगर मुक्तिधाम स्थित पानी टंकी एवं कैंप एक स्थित पानी टंकी के कार्य में पाइपलाइन विस्तारीकरण हो रहा है. फरवरी में सुपेला की पानी टंकी से लोगों को पानी सप्लाई किया जा सकता है. मेसर्स मारुति इंफ्रा रायपुर की एजेंसी ने इस कार्य को लिया है. लगभग 9.71 लाख रुपए से कार्य किया जा रहा है. टेस्टिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि लोगों को फरवरी में तीन पानी टंकी तैयार होकर मिल जाएगी. प्रभावित वार्ड में पानी सप्लाई को लेकर हुई परेशानियों को यह पानी टंकियां दूर करेगी.
यह भी कार्य होंगे.
2.72 एमएलडी जल शोधन संयंत्र से क्लियर वॉटर सैंपल पंप हाउस एवं राइजिंग में पाइप लाइन बिछाने के कार्य किए जाएंगे. वहीं वार्ड 25 में जर्जर हो चुकी दो पानी टंकी को तोड़कर 100 किलो लीटर क्षमता के पानी टंकी का निर्माण भी किया जाएगा. भविष्य में भिलाई शहर को पानी को लेकर होने वाली किल्लत से राहत मिलेगी. लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत का समाधान भी उच्च स्तर पर किया जा रहा है.
अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करते दो आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करते दो आदतन आरोपियों को नगपुरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में देसी कच्ची शराब एवं मोटरसाइकिल जब्त की गई है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध शराब के कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है. इसी के तहत 19 जनवरी को चौकी नगपुरा पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर सीजी 07 सी डब्ल्यू 0849 में अवैध शराब लेकर उरला भट्टी से नगपुरा की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलसि टीम ने घेराबंदी करते हुए मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली.
आरोपी राजू पारधी निवासी खुर्सीडीह चौकी नगपुरा के कब्जे से शोले मसाला मदिरा 133 पौवा जब्त किया गया है. आरोपी रामधारी पारधी निवासी ग्राम दमोदा के कब्जे से कच्ची महुआ शराब एक लीटर की 7 बोतल जिसकी कीमत 1,750 रुपए है एवं 60,000 रुपए कीमत की मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है.
स्कूल की छुट्टी के समय पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
भिलाईनगर। यातायात पुलिस दुर्ग ने ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत सोमवार की सुबह 11.30 बजे महावीर जैन विद्यालय, शिक्षक नगर, दुर्ग के समीप विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया.
अभियान के दौरान यह पाया गया कि कुछ नाबालिग छात्र-छात्राएं मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए दोपहिया वाहन चला रहे थे. जांच में बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना वाहन पंजीयन एवं आवश्यक दस्तावेजों के वाहन संचालन के प्रकरण सामने आए. उक्त मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4/181 (नाबालिग द्वारा वाहन संचालन), 5/180 (वाहन स्वामी/ अभिभावक की जिम्मेदारी), 129 (हेलमेट न पहनना) तथा 39/192 ( अपंजीकृत वाहन का संचालन) के अंतर्गत कुल 25 वाहन स्वामियों के विरुद्ध वैधानिक ई-चालानी कार्रवाई करते हुए 62,500 रुपए की राशि का समन शुल्क अधिरोपित किया गया है.
निगम क्षेत्र के बकायादारों से 1.90 लाख रुपए की वसूली
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत लगातार कुर्की दल द्वारा बकाया करों की वसूली हेतु कार्रवाई की जा रही है. आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर गठित कुर्की दल ने जोन क्रमांक- 3 एवं 5 क्षेत्र के बकायादारों से 1.90 लाख रूपये वसूल किया है. नगर निगम भिलाई क्षेत्र के बकायादारों से संपत्तिकर की लंबित राशि की वसूली हेतु कुर्की दल का गठन किया गया है.
कुर्की दल बकायादारों से संपर्क कर रहे है, कुर्की दल द्वारा बकायादारों को समझाया जा रहा है कि मौके पर ही अपने भवन अथवा भूमि का बकाया संपत्तिकर की राशि भुगतान कर दें. अन्यथा संपत्ति कुर्की कर बकाया राशि वसूल किया जाएगा. कुर्की के डर से बचने भूमि अथवा भवन स्वामी द्वारा मौके पर ही राशि 1,90,910.00 रूपये जमा किया गया.
मड़ई मेला में असामाजिक तत्वों से जब्त किए 150 लोहे के कड़े
भिलाईनगर। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेले के दौरान दुर्ग पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की. इस अभियान के तहत मेला स्थल पर घूम रहे असामाजिक तत्वों 150 युवकों से लोहे के कड़े निकलवाए गए. पुलिस का यह कदम लोगों की सुरक्षा और मेले के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
ग्रामीण एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि 18 जनवरी को थाना नंदिनी क्षेत्र अंतर्गत आयोजित मड़ई मेला, बाजार क्षेत्रों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नंदिनी थाना पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर विशेष सघन अभियान संचालित किया गया.
अभियान के दौरान कुछ असामाजिक किस्म के युवक बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर मड़ई मेला, बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर अड्डेबाजी करते हुए आम नागरिकों में भय एवं असुरक्षा का वातावरण निर्मित करने का प्रयास कर रहे थे. ऐसे सभी असामाजिक तत्वों को तत्काल चिन्हित कर मौके पर ही लोहे के कड़े उतरवाए गए.
गायत्री मंदिरों में वसंत पंचमी पर 23 को हवन यज्ञ
भिलाईनगर। गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर-6, प्रज्ञापीठ रामनगर मुक्तिधाम भगवती संस्थान, शिव गायत्री मंदिर रिसाली, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य प्रज्ञापीठ शांतिनगर सुपेला सहित अंचल के सभी गायत्री मंदिरों में वसंत पंचमी का पावन पर्व 23 जनवरी को श्रद्धा एवं भक्तिभाव पूर्वक मनाया जाएगा.
इस दिन सुबह 9 बजे से गायत्री यज्ञ हवन होगा. साथ ही संस्कार भी कराये जायेंगे. आरती शांतिपाठ के बाद अमृता वितरण होगा. वहीं गायत्री प्रज्ञापीठ रामनगर मुक्तिधाम भिलाई के कार्यकर्ताओं ने गोष्ठी की, जिसमें संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम विश्वकर्मा, मोहन उमरे, अजीत सोनबेर, बी.आर श्रीवास, शिव प्रसाद वस्त्रकर, दयालाल साहू, दिलेश्वर साहू, परिवाजक रविनाथ प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
3 त्रिदिवसीय सस्वर मानस गायन स्पर्धा फरवरी से
सेलूद। ग्राम सेलूद में 1 फरवरी से तीन त्रिदिवसीय सस्वर मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें 3 फरवरी को मंडाई मेला का आयोजन होगा. शुभारंभ, दीप प्रज्वलित समारोह 1 फरवरी को होगा.
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होगे . अध्यक्षता देवेंद्र चंद्रवंशी (सदस्य जिला पंचायत दुर्ग) करेंगे. विशेष अतिथि खिलेश मारकंडे (सरपंच सेलूद), राकेश साहू (उपसरपंच सेलूद), सुरेन्द्र बंछोर ( ग्रामसभा प्रमुख ) होंगे. समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 3 फरवरी को होगा. मुख्य अतिथि गजेन्द्र यादव (मंत्री स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग विधी एवं विधायी कार्य ) होगे. अध्यक्षता विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा) करेंगे. विशेष श्रीमती कीर्ति नायक (अध्यक्ष, जनपद पंचायत पाटन) खिलेश मारकंडे (सरपंच सेलूद) राकेश साहू (उपसरपंच सेलूद) सुरेन्द्र बंछोर ( ग्रामसभा प्रमुख ) होगे. 3 फरवरी को मंडाई एवं रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक सिरजन डौंडीलोहारा की प्रस्तुति होगी.
रिटेंशन के मुद्दे पर नगर सेवाएं विभाग का घेराव आज
भिलाईनगर। सेवानिवृत्त कार्मिक कल्याण संघ भिलाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) को मांग पत्र सौंपते हुए पुरानी रिटेंशन नीति को वापस लेने तथा पूर्व कर्मचारियों को रिटेंशन पद्धति के अंतर्गत आवंटित आवासों को लाइसेंस पद्धति पर नियमित करने की मांग की है. संघ ने कहा कि प्रबंधन द्वारा लाखों रुपये जमा लेकर जिन आवासों का आवंटन किया गया था, उन्हें यथावत रखते हुए नियमित किया जाना चाहिए.
संघ ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कर्मचारी शांतिपूर्वक अपने आवासों को नियमित करने एवं वर्तमान स्थिति को बनाए रखने का आग्रह कर रहे हैं. भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के अन्य संयंत्रों की तरह भिलाई में भी रिटेंशन धारकों के आवासों को लाइसेंस में बदला जाना चाहिए.
मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि 20 जनवरी को प्रातः 10 बजे नगर सेवा विभाग कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान संघ की पांच सदस्यीय टीम प्रबंधन से मुलाकात कर विषय पर चर्चा करना चाहती है. संघ ने यह भी बताया कि सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा समय पर बिजली, पानी, सफाई, मकान मरम्मत एवं किराया राशि का भुगतान किया जाता रहा है. कोर ग्रुप में सुरेश चंद, राधाकांत पांडे, मोहम्मद रफी एवं सुमन कन्नोजे शामिल थे.
डाकघर खातों में ई-केवायसी सुविधा लागू
भिलाईनगर। भारतीय डाक विभाग द्वारा खाताधारकों की सुविधा, सुरक्षा एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए डाकघर के सभी बचत एवं बचत योजनाओं से जुड़े खातों में ई-केवायसी (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
ई-केवायसी प्रक्रिया के अंतर्गत खाताधारक के आधार नंबर के माध्यम से बायोमेट्रिक अथवा ओटीपी सत्यापन किया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार के कागजी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं रहती और केवाईसी तुरंत पूर्ण हो जाती है. यह सुविधा डाकघर बचत खाता (एसबी), आवर्ती जमा (आरडी), सावधि जमा (टीडी), मासिक आय योजना (एमआईएस), लोक भविष्य निधि (पीपीएफ), राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) एवं किसान विकास पत्र (केवीपी) सहित सभी प्रमुख बचत योजनाओं के लिए लागू है. भारतीय डाक विभाग ने सभी खाताधारकों से अपील की है कि जिन खातों में अभी तक ई-केवायसी नहीं हुई हैं, वे शीघ्र अपने नजदीकी डाकघर में आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण कराएं.
एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाला चोर पकड़ाया
भिलाईनगर। नेवई थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में फरार चल रहा आरोपी आदतन बदमाश निकला. एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि ग्राम धनोरा निवासी ठामेश्वर साहू उर्फ रवि ने अलग-अलग प्रकरणों में नगद, आभूषण, मोबाइल एवं वाहनों सहित करीब 12 लाख रुपए के सामान की चोरी की ताजा प्रकरण में 28 – 29 दिसंबर की रात मैत्री नगर निवासी उमाकांत यादव की दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया.
इसी तरह रिसाली निवासी दिनेश बेंजामिन के मकान से 25 अगस्त 2025 को चोरी की. तब से आरोपी ठामेश्वर साहू फरार चल रहा था. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने थाना पदमनाभपुर क्षेत्र से एक स्विफ्ट डिजायर कार, थाना भिलाई नगर क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल और बालोद जिले में एटीएम चोरी का प्रयास जैस वारदात को अंजाम देना कबूल किया.

