Tuesday, January 20, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़JCB बेचने के नाम पर 20 लाख की ठगी… फूड पॉइजनिंग से...

JCB बेचने के नाम पर 20 लाख की ठगी… फूड पॉइजनिंग से रेलवे अधिकारी और परिजन बीमार, अस्पताल में भर्ती… ओडिशा से गांजा लाकर बेचने जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार… बिना अनुमति चल रहे OYO होटल को किया गया सील…

बिलासपुर। जेसीबी बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। पुलिस मामले में अपराध कायम का जांच में जुट गई है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार शहडोल जैतपुर कलहथा निवासी मोहम्मद शाहनवाज खान ने रिपोर्ट लिखाई कि तालापारा निवासी बाबा खान ने उन्हें फोन कर फाइनेंस कंपनी द्वारा खींची गई जेसीबी बेचने की बात कही। उनके बीच जेसीबी खरीदने का सौदा तय हो गया। उन्होंने बाबा खान व भरत गुप्ता को जेसीबी खरीदने के एवज में 16 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दिया। उसके बाद बैंक के सभी दस्तावेज तैयार करने के लिए में आरटीजीएस के माध्यम से 4 लाख और दिए उसके बाद वे दोनों जेसीबी उनके नाम पर नहीं कर रहे थे। उन्होंने जेसीबी संचालक राज देवांगन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया उन्होंने बैंक की राशि जमा नहीं होने पर जेसीबी दूसरे को बेच दिया है। उसके बाद श्री खान दोनों से संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। उन्होंने घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

ओडिशा से गांजा लाकर बेचने जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर। ओडिशा से गांजा लाकर दो बाइक में उसे बेचने जा रहे दो तस्करों को एसीसीयू टीम ने पकड़ लिया। उनके पास दो बोरी में 14 किलो 336 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजा की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। एसीसीयू प्रभारी हेमंत आदित्य को मुखबिर से सूचना मिली कि गिधौरी के दो युवक ओडिशा से गांजा लाने के बाद डंप कर अलग अलग दो बाइक से बिक्री करने के लिए नेवसा रोड से जाली की ओर जा रहे हैं। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू टीम ने ग्राम जाली में घेराबंदी की। इसी दौरान दो युवक अलग अलग बाइक से बोरी रखकर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो पकड़े जाने के भय से दोनों बाइक की रफ्तार तेज कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों बाइक सवार गिधौरी निवासी कुशल निर्मलकर पिता रमेश निर्मलकर 23 साल, जय किशन उर्फ दीपक सारथी पिता राजकमार सारथी 22 साल को पकड़ लिया। दोनों बोरी को खोलकर तलाशी लेने पर अलग अलग पैकेट गांजा मिला। दोनों युवकों के कब्जे से 14 किलो 336 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गांजा की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। टीम ने गांजा, बाइक सहित दोनों युवकों को कार्रवाई के लिए रतनपुर पुलिस को सौंप दिया। रतनपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा व बाइक जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

फूड पाइजनिंग के शिकार हुए रेलवे अफसर और परिजन, अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर। स्पोर्ट्स और कल्चरल मीट में शामिल होने के बाद देर रात तक कार्यक्रम आयोजित हुए, फिर तीनों डिवीजन के अधिकारियों और उनके परिजन ने भोजन भी किया, जिसमें से 100 से अधिक रेल अफसर और उनके परिजन फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम अफसरों का इलाज कर रही है।

यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन अंतर्गत स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट कार्यक्रम का आयोजन पिछले तीन दिन से बिलासपुर डिवीजन में किया जा रहा है, जिसमें बिलासपुर के अलावा रायपुर और नागपुर डिवीजन के अलावा मोतीबाग एवं जोन के सभी विभागों के अफसरों के साथ उनके परिजन भी शामिल हुए थे। आयोजन सेकेरसा ग्राउंड के अलावा रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, न्यू रेल क्लब आडिटोरियम सहित अन्य स्थानों पर हो रहा था। रविवार की शाम स्पोटर्स एंड कल्चरल मीट कार्यक्रम का अंतिम दिन था। इस कार्यक्रम के समापन के उपरांत रात में न्यू रेल क्लब आडिटोरियम के अलावा अन्य स्थानों पर भोजन का भी प्रबंध किया गया था। भोजन करने के करीब 100 से अधिक रेल अफसर और उनके परिजन को अचानक उल्टी व दस्त होनी शुरु हो गई। अचानक रेल अफसरों व उनके परिजन की तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में सभी को केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय के इमरजेंसी, आईसीयू और वीआईपी वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने कुछ का उपचार और दवाई देने के बाद छुट्टी दे दी, लेकिन दूसरे दिन सोमवार को भी एक दर्जन से अधिक अधिकारी व उनके परिजन हास्पिटल में अपना उपचार करा रहे हैं। वहीं आधे से अधिक अधिकारियों व उनके परिजन की घर में भी उपचार कराने की सूचना मिली है। इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एसडीजीएम मनोज गुरुमुखी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके परिजन भी अस्वस्थ बताए जा रहे हैं।

बिना अनुमति संचालित ओयो होटल सील

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के देवनंदन नगर में बिना अनुमति अवैध रूप से संचालित ओयो होटल को नगर निगम सील कर दिया है। संदिग्ध गतिविधियों की पर शिकायत नगर निगम ने यह कार्रवाई की है। इस दौरान होटल संचालक ने निगम कर्मियों से जमकर विवाद और हंगामा और धक्कामुक्की भी की।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र के देवनंदन नगर के लोगों ने शिकायत की थी कि रिहायशी क्षेत्र में ओयो होटल का संचालन किया जा रहा है। आए दिन संदिग्ध रूप से युवक-युवतियों का आना-जाना यहां रहता है। जिसके कारण मोहल्ले में माहौल बिगड़ रहा है। वहीं, महिलाएं और युवतियां यहां से गुजरने में असुरक्षित महसूस करती हैं। निगम की जांच में भी यह सामने आया कि बिल्डिंग रिहायशी क्षेत्र में बना है। मकान मालिक ने रिहायशी इस्तेमाल के लिए ही नक्शा बनवाया है लेकिन, इसमें होटल के तौर पर कमरों का निर्माण कराया गया है, जो व्यवसायिक है। भवन शाखा ने स्थल निरीक्षण किया तो पता चला कि होटल का संचालन अवैध है। शिकायत के बाद निगम ने सोमवार ओयो होटल को सील कर दिया है। इस होटल का संचालन अंकित सिंह कर रहा था। नगर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे का कहना है कि बिना अनुमति निर्माण और अवैध व्यवसाय पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी भवन मालिक को बख्शा नहीं जाएगा। मनमानी करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी।

घर से 6 लाख से अधिक के सोने के जेवर पार

बिलासपुर। महिला के घर की आलमारी के लाकर से 6 लाख से अधिक के सोने की जेवर चोरी होने से हड़कंप मच गया है। मकान मालकिन ने नौकरानी पर चोरी करने का संदेह जाहिर किया है। पुलिस पतासाजी में जुट गई है। तोरवा पुलिस के अनुसार, हेमूनगर गणपति चौक निवासी सरस्वती यादव पति फिरतू राम यादव 4 जनवरी को फैमली पार्टी में अपने सोने जेवर पहनकर गई थी। शाम 6.30 बजे पार्टी से घर आने के बाद उन्होने सोने की 2 नग चूड़ी 3 तोला, मंगलसूत्र बड़ा 2 तोला व छोटा 4 ग्राम, सोने की 2 अंगूठी 13 ग्राम को निकालकर आलमारी के लाकर में रखकर चाबी उसी में छोड़ दी थी। 15 जनवरी को शाम 6 बजे श्रीमती यादव अपने आलमारी के लाकर को खोलकर देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सभी सोने के जेवर चोरी हो गई थी। उन्होंने घर में काम करने वाली नौकरानी से जेवर के संबंध में पूछताछ की, किन्तु उन्होंने चोरी करने से इनकार कर दिया है। श्रीमती यादव ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। टीआई अभय सिंह बैस ने बताया, मकान मालकिन श्रीमती यादव ने नौकरी पर कीमती जेवर चोरी करने की आशंका जताई है।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes