संकल्प जशपुर
जशपुरनगर
जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा ग्यारहवीं की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियों से 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा ग्यारहवीं की गणित संकाय की कुल रिक्त 9 सीट बालिका 3, बालक 6 सीट के चयन हेतु विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र विद्यार्थियों को आवेदन के साथ कक्षा दसवीं की अंकसूची लगाना अनिवार्य होगा। आवेदक दिनांक 15 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आवेदन जमा कर सकते हैं। कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांको की प्रावीण्य सूची के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। ज्ञात हो संकल्प शिक्षण संस्थान में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम के अध्यापन के साथ ही बच्चों को जे ई ई एवं नीट की तैयारी कराई जाती है। विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।