Sunday, January 18, 2026
No menu items!
HomeखेलPAK ने निकाला, तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनाया, अब इस टीम के लिए...

PAK ने निकाला, तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनाया, अब इस टीम के लिए उड़ाएंगे चौके-छक्के

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म अब बिग बैश लीग (BBL) 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें सिडनी सिक्सर्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है. बाबर का नाम पाकिस्तान के महान क्रिकेटरों में शुमार है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है, हालांकि, वह लंबे समय से पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से तबाही मचाकर टी20 नेशनल टीम में लौटने का बढ़िया मौका होगा. यह वही बाबर हैं, जो अपने क्लासिक बैटिंग स्टाइल और बेमिसाल रिकॉर्ड्स के दम पर दुनिया भर में मशहूर हैं. कुछ महीने पहले उन्हें पाकिस्तान की नेशनल टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. जैसे ही पाकिस्तान ने उन्हें ड्रॉप किया तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनाया और अब ये खिलाड़ी BBL 2025 में जलवा दिखाना चाहेगा. बाबर की फैन फाओइंग भी बढ़िया है. बाबर आजम ने अपने करियर के 320 टी20 मैचों में 11330 रन बनाए हैं. वो इस फॉर्मेट के स्टार बैटर्स में शुमार हैं. 11 शतक और 93 अर्धशतक उनके करियर की चमक को और बढ़ाते हैं. बाबर का हाई स्कोर 122 रन है, जो उनके बढ़िया खेल की गवाही देता है.

टी20 इंटरनेशनल में कितने रन बनाए? (BBL 2025, Babar Azam)

जब बाबर टी20 टीम के कप्तान थे, तो उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी. इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 128 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 121 पारियों में उन्होंने 39.83 की औसत से 4223 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले.

सिडनी सिक्सर्स का मास्टरस्ट्रोक

BBL 15 में हर टीम को ड्राफ्ट से पहले एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साइन करने का मौका मिला है. सिडनी सिक्सर्स ने बाजी मारते हुए बाबर आजम को अपने साथ जोड़ा. टीम के मैनेजर ने कहा ‘बाबर का अनुभव और कौशल हमारे लिए बेहद मूल्यवान होगा. यह हमारे फैंस के लिए भी बहुत रोमांचक खबर है.’

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes