पत्थलगांव। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने मुख्यमंत्री से पूछा कि यह बताने की कृपा करेंगे कि जिले के कौन-कौन से स्थल दार्शनिक, धार्मिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल घोषित किये गये हैं ?, वर्ष 2023-24 से 25/11/24 तक कंडिका “ए” के स्थलों के सुरक्षित रख-रखाव एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रयास किये गये हैं? एवं कंडिका “ए” के स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं?
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूछे गए प्रश्न के जबाब में बताया कि जिला जशपुर में चिन्हित पर्यटन स्थल पर्यटन स्थल की श्रेणी मुख्य दर्शनीय स्थल जशपुर नगर में लोरोघाट, रानीदाह जलप्रपात, दमेरा जलप्रपात, इंदिरा घाट। पत्थलगांव में किलकिला, घटिया, नंदनझरियां, कोसला, पाठदेवता (तमता पर्वत)। कुनकुरी में महागिरजाघर, बेने जलप्रपात। बगीचा में नाशपाती, लीची, आम के बाग, नारंगी प्राकृतिक घाटियाँ, खुड़िया रानी गुफा और झरने। सन्ना में प्राकृतिक अभ्यारण्य एवं बादलखोल में वन्य जीव अभ्यारण्य।
स्थानों पर पर्यटन के सुरक्षित रखरखाव और संवर्धन के लिए प्रयास किए गए। जैसे पर्यटन स्थल जशपुर के अंतर्गत बाला छापर में निर्मित पर्यटक स्थल तथा कुनकुरी में निर्मित वेसाइड एमेनिटी इकाईयों को लीज पर देने की योजना है, जिससे पर्यटकों को एक स्तर की सुविधा मिले तथा शासन को लीज रेंट भी प्राप्त हो। मायली-बगीचा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से 10.00 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसका क्रियान्वयन भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। 18 अक्टूबर को मायली में आयोजित जम्बूरी कार्यक्रम तथा 20 अक्टूबर को देश देखा में पर्यटन को बढ़ावा दिया गया।
इसके अतिरिक्त समय-समय पर राज्य के अंदर तथा बाहर होने वाले विभिन्न आयोजनों, मेलों तथा महोत्सवों में तथा सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से जशपुर जिले के पर्यटन स्थलों का प्रमुखता से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
पर्यटक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।जशपुर के अंतर्गत बाला छापर में एथनिक पर्यटक स्थल संचालित है। कुनकुरी में वेसाइड एमेनिटी का संचालन किया जा रहा है। दमेरा में स्टेज, शेड और सी.सी. रोड का निर्माण किया गया है। किलकिला मंदिर में सौन्दर्यीकरण और शेड निर्माण किया गया है। तमता पहाड़ से मंदिर तक सीढ़ी का निर्माण किया गया है। कैलाश गुफा (उद्यान) में सोलर लाइटिंग, शयनगृह, शेड, पचरी घाट, सी.सी. रोड, नाली निर्माण (स्टेज से नदी तक) का निर्माण किया गया है।
वर्तमान में बगीचा ब्लॉक में 56.22 लाख रुपए की लागत से निम्नलिखित विकास कार्य किए जा रहे है। कैलाश गुफा में ट्यूबवेल, रेलिंग और बैठने का प्लेटफार्म, खुडियारानी में सेप्टिक टैंक, ट्यूबवेल, पुरुष और महिला शौचालय और बैठने का प्लेटफार्म। दानगरी में ट्यूबवेल, रेलिंग और बैठने का प्लेटफार्म। राजपुरी में सेप्टिक टैंक, ट्यूबवेल, पुरुष और महिला शौचालय और बैठने का प्लेटफार्म की व्यवस्था की जा रही है।