Wednesday, February 5, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़जशपुर पुलिस ने पुराने प्रकरण के फरार 02 गौ-तस्कर एवं गौ-वंश की...

जशपुर पुलिस ने पुराने प्रकरण के फरार 02 गौ-तस्कर एवं गौ-वंश की हत्या कर मांस बना रहे अन्य 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार,


💥जशपुर पुलिस💥
💥दिनांक 08.12.2024💥

⏺️ जशपुर पुलिस ने पुराने प्रकरण के फरार 02 गौ-तस्कर एवं गौ-वंश की हत्या कर मांस बना रहे अन्य 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
⏺️ थाना आस्ता ने फरार गौ-तस्कर असगर अंसारी उर्फ गुड्डू एवं मो. असगर अंसारी उर्फ बाबू तथा गौ वंश की हत्या का आरोपी दीपक तिर्की को किया गिरफ्तार,
⏺️ पूर्व में आस्ता थाना क्षेत्र के अमगांव भाटापाठ जंगल से इनका 08 नग गौ-वंश को जप्त किया था,
⏺️ थाना बगीचा द्वारा गौ-वंष की हत्या करने के आरोपी कौशल तिर्की एवं गिरधारी को किया गिरफ्तार, अन्य साथीगण फरार पतासाजी जारी,
⏺️ थाना आस्ता में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 28/24 धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध,
⏺️ थाना बगीचा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 231/24 धारा 4, 5, 10 पशु क्रूरता अधि. का अपराध पंजीबद्ध,

थाना आस्ता के अप क्रमांक 28/24 के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगण:-

  1. मो. असगर अंसारी उर्फ गुड्डू उम्र 32 साल निवासी आस्ता।
  2. मो. असगर अंसारी उर्फ बाबू उम्र 21 साल निवासी खम्हली थाना आस्ता।

थाना आस्ता के अप क्रमांक 36/24 का आरोपी :- दीपक तिर्की उम्र 32 साल निवासी चिकपाठ।

थाना बगीचा के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगण:-

  1. कौशल तिर्की उम्र 35 साल निवासी सेमरजोबला थाना बगीचा।
  2. गिरधारी राम उम्र 41 साल निवासी सेमरजोबला थाना बगीचा।
    —–00——
    ➡️पहले प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.08.2024 को दिन में मुखबीर से सूचना मिली कि आस्ता थाना क्षेत्र अमगांव भाटापाठ जंगल में कुछ लोग पैदल क्रूरतापूर्वक गौ-वंश को तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आस्ता द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर कुल 08 नग गौ-वंश को जप्त किया गया, पुलिस को आता देख तस्कर जंगल की आड़ लेकर फरार हो गये थे, पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण के आरोपीगण फरार थे, उनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
    ➡️विवेचना के दौरान पाया गया कि उक्त दिनांक को उक्त दोनों आरोपियों द्वारा मवेशियों को क्रूरतापूर्वक हाॅंकते हुये ग्रामीणों के द्वारा देखा जाना पाया गया, दोनों आरोपीगण फरार थे जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त दोनों आरोपीगण अपने घर में आये हुये हैं इस सूचना पर दबिश देकर उन्हें अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ एवं मेमोरंडम कथन में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे गांव-गांव जाकर मवेशियों को खरीदकर उन्हें तस्करी कर झारखंड की ओर ले जाते हैं। दिनांक 10.08.2024 को पुलिस द्वारा जप्त किया गया 08 नग गौ-वंश भी उन्हीं का था। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 07.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
    ➡️इसी प्रकार थाना आस्ता के अप क्रमांक 36/24 धारा 325, 238(ग) BNS एवं पशु क्रूरता का फरार आरोपी दीपक तिर्की उम्र 32 साल निवासी चिकपाठ को भी दिनांक 07.12.2024 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ दिनांक 20.11.24 को ग्राम तिगरा जंगल मे गौ वंश की हत्या किया था। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. अमरबेल मिंज, प्र.आर. संदीप, आर. 451 जगनारायण, आर. अम्बुज इत्यादि का योगदान रहा है।
    ➡️दूसरे थाना बगीचा के प्रकरण में प्रार्थी बली राम यादव उम्र 45 साल निवासी सामरबार ने दिनांक 06.12.2024 को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह सुबह करीबन 09 बजे अपने एक साथी के साथ मोटर सायकल से ग्राम सेमरजोबला के रास्ते सामरबार की ओर जा रहे थे, कि रास्ते में जोड़ाबर मलार घटिया के पास देखे कि मलार घाट का कौशल तिर्की एवं सेमरजोबला का गिरधारी एवं उसके अन्य साथीगण गौ-वंश की हत्या कर मांस बना रहे थे, प्रार्थी द्वारा चिल्लाने पर वे वहां से भाग गये। प्रार्थी की रिपार्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मौके पर जाकर गौ-वंश का अवशेष मिलने पर उसे पशु चिकित्सक से पी.एम. कराकर अग्रिम कार्यवाही की गई है। प्रकरण के आरोपीगण फरार थे, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान दबिश देकर प्रकरण के 02 आरोपीगण कौशल तिर्की एवं गिरधारी राम को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, मेमोरंडम कथन में उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी एवं छुरी इत्यादि को जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 07.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कार्यवाही में निरीक्षक रामसाय पैंकरा, प्र.आर. 213 लक्ष्मण सिंह, आर. 685 मुकेष पाण्डेय, न.सै. 225 बलीराम का सराहनीय योगदान रहा है।

—–00——

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes