बीजेपी (BJP) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्त कर दी है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी (Vijay Rupani) को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। दोनों पर्यवेक्षक मुंबई जाएंगे और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।
दरअसल . 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है। विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार गठन के आगे की कार्यवाही होगी। विजय रुपाणी पंजाब में बीजेपी के प्रभारी है।बीजेपी विधायक दल की बैठक में जिस नेता के नाम पर मुहर लगेगी उसी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के गठन का दावा पेश किया जाएगा। महायुति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि बीजेपी का नेता कौन होगा। सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस इस रेस में सबसे आगे चल रहे है।
महाराष्ट्र में बीजेपी को दोनों सहयोगी एनसीपी और शिवसेना में विधायक दल की बैठक और नेता का चुनाव हो चुका है। बीते दिनों एनसीपी ने अजित पवार तो वहीं शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना था। लेकिन बीजेपी में अभी तक ये प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
अजित पवार आए पहुंचेंगे दिल्ली
इधर CP नेता अजित पवार चुनाव के बाद दूसरी बार दिल्ली जाएंगे। वे आज दोपहर को निकलेंगे और रात में गृहमंत्री शाह से मुलाकात करेंगे। इससे पहले 28 नवंबर को शिंदे, फडणवीस और पवार तीनों दिल्ली गए थे।
एकनाथ शिंदे फिर बोले- जनता मुझे CM चाहती है
महाराष्ट्र चुनाव (maharashtra election) के नतीजे आए 10 दिन होने को है लेकिन सरकार गठन और सीएम चेहरे को लेकर महायुति (MahaYuti) के पार्टियों के बीच एक राय नहीं बन पाई है। सरकार के गठन में बाधा बन रहे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मनाने के लिए मुंबई से दिल्ली तक मैराथन बैठकों का दौर जारी है। शिंदे सीएम कुर्सी छोड़ने के लिए राजी हो गए तो गृह विभाग समेत अन्य मलाईदार विभाग मांगकर बीजेपी (BJP) को धर्मंसंकट में डाल दिया है। इधर कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के एक बायन ने फिर एक बार बीजेपी की धड़कन बढ़ा दी है।